advertisement
देश की पहली रेल यूनिवर्सिटी ने पहले बैच के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. रेलवे या ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्र गुजरात में शुरू हुई नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्ट यूनिवर्सिटी (एनआरटीयू) में आवेदन कर सकते हैं. छात्र 30 जून तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पढ़ाई अगस्त से शुरू होगी.
गुजरात के वडोदरा में स्थित रेलवे यूनिवर्सिटी में दो कोर्स के लिए आवेदन किए जा सकते हैं:
इन दोनों अंडर ग्रेजुएट कोर्स की अवधि 3 साल है. साइंस स्ट्रीम के छात्र बीएससी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जबकि बाकी सभी स्ट्रीम के छात्र बीबीए चुन सकते हैं. हालांकि इंटरमीडिएट में मैथमेटिक्स होना जरूरी है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि युनिवर्सिटी का मकसद भविष्य में रेलवे के लिए तकनीकी रूप से कुशल मानव संसाधन जुटाना है.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में रेलवे यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)