advertisement
अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो रेलवे आपके लिए मुफ्त में खाने-पीने की व्यवस्था करेगा. रेलवे के मुताबिक अगर मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन लेट होती है तो आपको फ्री में खाने की सुविधा दी जाएगी. हालांकि मेगा ब्लॉक के दौरान खाने का वक्त यानी लंच या डिनर का समय होता है तभी यह सुविधा दी जाएगी.
खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी को करनी होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मरम्मत कार्यों की वजह से लेट होने पर यात्रियों को होने वाली परेशानियों पर पूछे गए एक सवाल पर यह यह जानकारी दी.
गोयल ने पत्रकारों से कहा कि चूंकि मेगा ब्लॉक केवल रविवार को किए जाएंगे. लिहाजा फ्री खाने की सुविधा रविवार को मेगा ब्लॉक होने से ट्रेन लेट होने पर ही मिलेगी. वैसे रिजर्व्ड कैटेगरी के यात्रियों को ही यह सुविधा दी जाएगी, अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को यह सुविधा देने के बारे में रेल मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा.
रेल मंत्री ने कहा कि उनका जोर ट्रेनों को तय समय से चलाने और स्वच्छता पर है, जिससे कि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके. इलाहाबाद-मुगलसराय के बीच तीसरी लाइन बनाने की योजना पर गोयल ने कहा कि इस रूट के ट्रैक पर दबाव 200 फीसदी से भी ज्यादा है. इसलिए तीसरे ट्रैक का निर्माण जरूरी है. रेल मंत्रालय के मुताबिक तीसरे ट्रैक को बनाने में लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
रेल मंत्रालय उन ट्रैक और लाइनों को मजबूत करने पर जोर दे रहा है, जिन पर काफी अधिक बोझ है. देश में ऐसे कई पुरानी रेल लाइनें हैं, जिन पर काफी अधिक बोझ है लेकिन इन्हें मॉडर्न नहीं बनाया गया है. हालांकि इन्हें बुनियादी तौर पर मजबूत करने के लिए रेलवे के पास फंड की कमी एक बड़ा रोड़ा है. रेल मंत्री ने कहा है कि सरकार रेलवे के लिए बड़ा फंड जुटाने जा रही है.
ये भी पढ़ें - खुशखबरी: आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं अब रेलवे खुद बताएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)