यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे एक और बदलाव करने जा रहा है. अब IRCTC की साइट मंगलवार से आपको नए रूप में देखने को मिलेगी. टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ये पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना है.
दरअसल, अभी रेल यात्रियों को जो वेटिंग लिस्ट मिलती है, वो काफी लंबी होती है और उसमें पता नहीं चलता कि टिकट कंफर्म होगा या नहीं.
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "पूर्वानुमान के नए फीचर के तहत कोई भी बुकिंग ट्रेंड्स के आधार पर ये पता लगा सकता है कि उसका वेटिंग या आरएसी टिकट कन्फर्म होने की कितनी संभावना है.''
अधिकारी ने बताया कि ये आइडिया रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिया था. उन्होंने इस सेवा को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से जोड़ने के लिए 1 साल की डेडलाइन भी तय की थी.
अधिकारी ने बताया कि कुछ प्राइवेट प्लेयर पूर्वानुमान की सुविधा दे रहे हैं, लेकिन रेलवे का सिस्टम अधिक भरोसेमंद होगा, क्योंकि इसके पास डेटाबेस का फायदा है.
ये सुविधाएं भी दी जाएंगी
ट्रेनों और सीटों के बारे में सर्च करने के लिए अब आपको वेबसाइट पर लॉग इन की जरूरत नहीं होगी. पुराने वर्जन में केवल रजिस्टर्ड यूजर्स को ये सुविधा मिलती थी.
रेलवे अधिकारी ने बताया, ''बुकिंग के दौरान हरेक यात्री को एक अलग कार्ड दिया जाएगा, जिसमें वो अपनी डिटेल देंगे. पहले से भरी हुई जानकारी जल्दी टिकट बुकिंग सुनिश्चत करेगी. 'माई प्रोफाइल' सेक्शन में यूजर पेमेंट ऑपशन के रूप में 6 बैंकों की सूची बना सकते हैं.''
आईआरसीटीसी से हर दिन करीब 13 लाख टिकट बुक होते हैं.
(इनपुट PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)