Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामः कांग्रेस को 99 और बीजेपी को 73 सीट

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामः कांग्रेस को 99 और बीजेपी को 73 सीट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे घोषित

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
i
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
(फोटो: The Quint)

advertisement

  • राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार
  • 99 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी
  • बीजेपी 73 सीटों पर सिमटी
  • राजस्थान की 200 सीटों में से 199 सीटों के लिए हुआ था चुनाव
  • बीएसपी को कुल 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है
  • CPIM को 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोकदल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली है
  • 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई है

राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. राज्य की 200 सीटों से 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसमें से कांग्रेस 99 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. सत्ताधारी बीजेपी इस बार 73 सीटों पर सिमट गई है.

कांग्रेस बहुमत से सिर्फ एक सीट पीछे रह गई है. हालांकि, कांग्रेस की सरकार बनना तय है. बुधवार को मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए कांग्रेस के निर्वाचित विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

Election Results | 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों का हर अपडेट

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए क्लिक करें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए क्लिक करें

एग्जिट पोल बता रहे हैं कांग्रेस की जीत

अगर एग्जिट पोल की बात करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में लौट सकती है. इंडिया टुडे- एक्सिस के मुताबिक विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में 119-141 सीटें जीत सकती है. वहीं, भाजपा को 55- 72 सीटें मिल सकती है. टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के अनुमानों के मुताबिक कांग्रेस को 105 सीटें जबकि भाजपा को 85 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, रिपब्लिक टीवी-जन की बात के अनुमानों में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर रहने का अनुमान लगाया गया है. इसने कांग्रेस को 81-101 और भाजपा को 83-103 सीटें दी हैं.

राजस्थान चुनावों के बारे में सब जानिए

राजस्थान में वसुंधरा राजे को एंटी-इनकंबेसी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ये भी है कि पिछले 25 सालों में राजस्थान में कोई भी पार्टी लगातार दो टर्म में अपनी सरकार नहीं बना पाई है.

राजस्थान चुनाव नतीजेः वोटों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू करेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.

कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए. उन्होंने कहा कि मतगणना की शुरुआत डाक मतों की गिनती से होगी और उसके बाद ईवीएम से गणना की जाएगी.

मतगणना से पहले मंदिर पहुंची वसुंधरा

अभी थोड़ी ही देर में राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूजा करने के लिए त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचीं.

राजस्थान में कुछ ऐसी थी पिछली विधानसभा

2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

आपको बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट यानी दूसरे जगहों से डाक के जरिए आए मतों की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम की मशीनें खुलेंगी और गिनती चालू होगी.

वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में पहले रुझान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई. अब से थोड़ी ही देर में पहला रुझान आपके सामने होगा. आपको बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम खुलेगी.

Rajasthan Election results: कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे

टीवी चैनलों पर विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अभी ताजा अपडेट के मुताबिक कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक झालरापाटन से वसुंधरा राजे और टोंक से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.

सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे

राजस्थान में कांग्रेस के बड़े चेहरे अशोक गहलोत अपनी सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं. उनके अलावा टोंक से सचिन पायलट भी आगे चल रहे हैं, नाथद्वारा सीट से सीपी जोशी भी आगे हैं. टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक कांग्रेस+ 19 सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी 9 पर आगे है.

दिल्ली में राहुल गांधी के घर के सामने हवन

चुनावों के नतीजों से पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के सामने कार्यकर्ताओं ने हवन किया और कांग्रेस की जीत की प्रार्थना की.

जयपुर: कांग्रेस ऑफिस में पहुंचे पटाखे

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस काफी आगे दिखाई दे रही है, ऐसे में जयपुर में कांग्रेस ऑफिस में कई कार्यकर्ता पटाखे ले आए हैं. हालांकि अभी बहुत शुरुआती रुझान हैं लेकिन कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि राज्य में वो ही सरकार बनाने जा रहे हैं.

Rajasthan Election results: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस काफी आगे

टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो अभी राजस्थान में कांग्रेस 50 से ज्यादा सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

कांग्रेस की लीड और ज्यादा बढ़ी

जैसे जैसे वक्त बीत रहा है राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की बढ़त भी बढ़ रही है, सीटों में इजाफा बीजेपी के भी हो रहा है लेकिन ताजा अपडेट तक वो काफी पीछे नजर आ रहे हैं. वोटिंग की गिनती शुरू हुए अभी करीब 1 घंटा हो चुका है और टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अभी 70 सीटों पर आगे है और बीजेपी 50 पर बढ़त बनाए हुए है.

जयपुर: सचिन पायलट के घर के बाहर जश्न

रुझानों में कांग्रेस की बढ़त को देखने के बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के घर पहुंच चुके हैं और वहां जश्न मना रहे हैं. हालांकि अभी ये शुरुआती रुझान हैं और फैसला आना बाकी है.

Rajasthan Election results: वीआईपी सीटों का हाल

टोंक विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट आगे हैं

झालरापाटन विधानसभा सीट से सीएम वसुंधरा राजे आगे हैं

सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत आगे हैं

नाथद्वारा से कांग्रेस नेता सीपी जोशी आगे हैं

वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत आगे

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे 4055 वोट से तो वहीं कांग्रेस के अशोक गहलोत 5112 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ये तो शुरुआती रुझान हैं: राजनाथ सिंह

देश के तीन बड़े राज्यों- राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़त को देखने के बाद देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ये तो अभी शुरुआती रुझान है, हमें यकीन है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे.

चुनावी रुझानों के लेकर सुनिए एक्सपर्ट की राय

Rajasthan Election results: ये रहे ताजा आंकड़े

जयपुर में कांग्रेस का सेलिब्रेशन

राजस्थान विधानसभा चुनावों में फिलहाल कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ रही है तो ऐसे में जयपुर के पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

Stay tuned to the full coverage of voting counting and get all the latest updates from Rajasthan Election Results 2018 LIVE at The Quint.

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट पर न्यूज रूम में चर्चा

5 राज्यों के चुनाव पर न्यूजरूम चर्चा

पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में नतीजे आ रहे हैं और ऐसे में हमारे न्यूजरूम में क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी. मंडल आपस में चर्चा कर रहे हैं.

किसको क्या पद मिलेगा आलाकमान बताएगा: सचिन पायलट

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या वो राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे तो उन्होंने कहा कि, “जनता के आशीर्वाद का आभारी हूं और मुख्यमंत्री व अन्य पदों का फैसला आलाकमान करेगी”

धीरे-धीरे बदल रहे हैं रुझान

राजस्थान से कांग्रेस के लिए चिंता की खबरें आ रही हैं. अभी तक कांग्रेस काफी आगे थी लेकिन अब मामला फंस गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी कांग्रेस 94 तो वहीं बीजेपी 81 सीटों पर आगे है. सबसे बड़ा खेल यहां अन्य कर रहे हैं जो 24 सीटों पर आगे हैं. ‘अन्य’ यहां किंगमेकर साबित हो सकते हैं.

कांग्रेस की बनेगी सरकार: गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, “कांग्रेस को जनता का मैंडेट मिला है, नंबर ऊपर-नीचे जा सकते हैं लेकिन लोगों का मैंडेट कांग्रेस के पक्ष में आया है. हमें बहुमत मिलेगा लेकिन फिर भी हम चाहेंगे कि निर्दलीय उम्मीदवार और बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों के लोग हमारे साथ आएं, उनका स्वागत है. ”

झालरापाटन सीट से वसुंधरा काफी आगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हम स्पष्ट रूप से सरकार बनाएंगे: पायलट

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है और कांग्रेस को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगा. पायलट ने साफ कहा कि राज्य में जो भी अन्य दल बीजेपी के खिलाफ हैं वो हमारे साथ आएं.

पल-पल बदल रहा है आंकड़ा

राजस्थान विधानसभा चुनावों में आंकड़े लगातार बदल रहे हैं. कभी-कभी बीजेपीआगे होती है तो कभी कांग्रेस. अब ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि कांग्रेस 99 पर आगे है तो वहीं बीजेपी 77 पर आगे है. अन्य के पास 23 सीटें है.

Rajasthan Election results: ताजा रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

कांग्रेस ने राजस्थान में 101 सीटों की जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक कांग्रेस 101 सीट पर जीत रही है, बीजेपी 75 पर आगे है तो वहीं अन्य के खाते में 23 सीटें जा रही हैं.

अन्य में कौन-कौन है?

अन्य जिन 24 सीटों पर आगे दिख रहा है उनमें निम्नलिखित पार्टियां हैं...

बहुजन समाज पार्टी

कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(M)

भारतीय ट्राइबल पार्टी

राष्ट्रीय लोकदल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

निर्दलीय

वसुंधरा सरकार के 12 मंत्री पीछे चल रहे हैं

राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी की काफी बुरी हालत दिखाई दे रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक वसुंधरा सरकार के 12 मंत्री अपनी-अपनी विधानसभा सीटों पर पीछे चल रहे हैं और हार सकते हैं.

वसुंधरा राजे जीतीं

झालरापाटन सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को हराया.

लुधियाना में कांग्रेस जीत पर कार्यकर्ताओं का जश्न

बीजेपी के ये मंत्री और सांसद हार रहे हैं.

गृहमंत्री- गुलाब चंद कटारिया (उदयपुर)

ट्रांसपोर्ट मंत्री - यूनुस खान (टोंक)

सामाजिक न्याय मंत्री- अरुण चतुर्वेदी (जयपुर सिविल लाइंस)

जल संसाधन मंत्री- रामप्रताप (हनुमानगढ़)

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी (अंटा)

शहरी विकास मंत्री- श्रीचंद कृपलानी (निम्हेड़ा)

गौपालन मंत्री आत्माराम देवासी (सिरोही ईस्ट)

स्वास्थ्य मंत्री- कालीचरण (मालवीय नगर)

सहकारिता मंत्री- अजय सिंह (देगाना)

माइंस मंत्री- सुरेंद्र पाल सिंह (कर्णपुरा)

उच्च शिक्षा मंत्री- किरण माहेश्वरी (राजसमंद)

इंडस्ट्री मंत्री- राजपाल सिंह (झोतवाड़ा)

बीजेपी सांसद सोनाराम (बाड़मेर)

राजस्थान- पहली विधानसभा सीट का आया रिजल्ट

राजस्थान में रुझानों के बीच अब पहला आधिकारिक रिजल्ट आ गया है. पिंडवाड़ा आबू सीट से बीजेपी समाराम ग्रासिया ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को 26,974 वोट से हराया.

Assembly Elections Result: नतीजों से ठीक पहले अबतक का सबसे सटीक विश्लेषण सिर्फ क्विंट पर

कांग्रेस ने जयपुर में बुलाई मीटिंग

कांग्रेस ने अपने सभी जीते विधायकों की बुधवार को जयपुर में मीटिंग बुलाई है. अब तक आए नतीजों के मुताबिक कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है.

टोंक सीट से सचिन पायलट जीते

फोटो: क्विंट

टोंक सीट से बीजेपी के एक मात्र मुस्लिम उम्मीदवार यूनुस खान को राजस्थान के कांग्रेस चीफ सचिन पायलट ने मात दे दी है. सचिन पायलट ने 54,179 वोटों से जीत दर्ज की है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी.

हनुमानगढ़ सीट पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस के विनोद कुमार ने 15,522 वोटों से बीजेपी के रामप्रताप को मात दे दी. रामप्रताप बीजेपी सरकार में वॉटर रिसोर्स मंत्री थें.

ममता बनर्जी ने कहा बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू

राजस्थान चुनाव परिणाम पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के हार के कई कारण है, उनमें से एक बड़ा कारण लोकतांत्रिक संस्थाओं का गलत तरीके इस्तमााल करना है. देश केे हर तबके के लोग आज बीजेपी के खिलाफ.

ममता ने कहा कि यह चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है. अब बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.

राजस्थान में कुल 68 सीटों के नतीजे घोषित

जयपुर कांग्रेस ऑफिस में खुशी की लहर

सचिन पायलट ने जयपुर कांग्रेस ऑफिस में अशोक गहलोत से मुलाकात की. कांग्रेस 46 सीट जीत चुकी है और 51 सीटों पर आगे चल रही है.

झालरापाटन सीट से वसुंधरा जीतीं

वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 34 हजार 980 वोटों से हराया. इससे पहले वसुंधरा राजे इस सीट से तीन बार विधायक रह चुकी हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे विधायक दल का नेता

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बुधवार को सभी विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाया गया है. विधायल दल का नेता कौन होगा इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष लेंगे.

अब तक 144 सीटों के नतीजे घोषित

राजस्थान विधानसभा के 144 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके है, जिसमे कांग्रेस 71 और बीजेपी 55 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.

कांग्रेस ने कहा धन्यवाद भारत

कांग्रेस ने अपने शानदार प्रदर्नश के लिए देश का शुक्रिया अदा किया. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई. नफरत के बजाय प्यार, हिंसा के बजाय अहिंसा और झूठ के बजाय सच को चुनने के लिए भारत का धन्यावाद. यह जीत आपके नाम.

राहुल गांधी ने कहा अब बदलाव का वक्त

वसुंधरा राजे का इस्तीफा

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया. इस मौके पर वसुंधरा ने कहा कि “हम जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं और कांग्रेस को जीत के लिए मुबारकबाद देते है. बीजेपी ने पिछले पांच सालों में बहुत काम किया हमें उम्मीद है कि नई सरकार उन कामों को आगे बढ़ाएगी.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी जीत की मुबारकबाद

बुधवार को गवर्नर से मुलाकात करेगा कांग्रेस का डेलिगेशन

राजस्थान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सुशील शर्मा ने कहा कि, "हमारी पार्टी का एक डेलिगेशन बुधवार को गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. गवर्नर ने बुधवार शान 7 बजे का वक्त दिया है.

Rajasthan में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी, BJP 73 सीटों पर सिमटी

राजस्थान विधानसभा चुनावों में जनता ने वसुंधरा सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया है. यहां 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी के हिस्से 73 सीटें आई हैं.

राजस्थान में बीएसपी को कुल 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके अलावा सीपीआईएम को 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोकदल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली है. वहीं 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई है.

राजस्थान में सीएम चुनने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

राजस्थान में सीएम चुनने के लिए कांग्रेस विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में सीएम पद का फैसला होगा. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों सीएम पद के दावेदार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Dec 2018,06:14 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT