Home News India राजस्थान: देश का पहला संविधान पार्क, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया लोकार्पण-Photos
राजस्थान: देश का पहला संविधान पार्क, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया लोकार्पण-Photos
Jaipur Samvidhan Park: लगभग 9 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से राजभवन में संविधान पार्क को तैयार किया गया.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
राजभवन परिसर में 30 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का स्तंभ स्थापित किया गया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर राजभवन में भारत का पहला संविधान पार्क (Jaipur Samvidhan Park) बनाया गया है. इस संविधान पार्क को बनाने में करीब 9 करोड़ 66 लाख रुपये लगे हैं. संविधान को बनाने में जिन सदस्यों का योगदान है उन सभी विभूतियों की प्रतिमाओं को यहां लगाया गया है. संविधान पार्क का लोकार्पण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने किया. लोकार्पण के समय राष्ट्रपति के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मौजूद रहे. पार्क में शानदार कलाकारी की गई है. प्रोजेक्ट का डिजाइन देश के मशहूर आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने किया है. देखते हैं संविधान पार्क में आपके किए क्या खास होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को राजस्थान के राजभवन में नवनिर्मित संविधान उद्यान का लोकार्पण किया. राष्ट्रपति के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे.
(फोटो: पंकज सोनी)
राजस्थान के संविधान पार्क में एक दिवार पर सभी संविधान सभा सदस्यों की तस्वीरें भी लगी हैं.
(फोटो: पंकज सोनी)
संविधान पार्क में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति भी स्थापित की गई है. महात्मा गांधी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है.
(फोटो: पंकज सोनी)
पहले संविधान पार्क में भारत के संविधान से जुड़े सभी महत्तवपूर्ण सदस्यों की मूर्तियों को स्थापित किया गया है.
(फोटो: पंकज सोनी)
ज्योतिबा बाई फुले, सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और भगत सिंह की शानदार मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं.
(फोटो: पंकज सोनी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जयपुर के संविधान पार्क में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और भीमराव अंबेडकर की चर्चा करते हुए मूर्ति.
(फोटो: पंकज सोनी)
भाला पकड़े हुए महाराणा प्रताप अपने घोड़े चेतक के साथ की मूर्ति भी स्ठापित की गई है. महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है.
(फोटो: पंकज सोनी)
अशोक स्तंभ जो भारत का राष्ट्रीय चिन्ह है. राष्ट्रीय चिन्ह किसी भी देश की संस्कृति और स्वतंत्र अस्तित्व का सबसे बड़ा प्रतीक होता है. भारत में अशोक स्तंभ की बहुत बड़ी भूमिका है जो जयपुर के संविधान पार्क में स्थापित किया गया है.
(फोटो: पंकज सोनी)
राजस्थान के संविधान पार्क में बेहतरीन कलाकारी के साथ संविधान सभा से भरे सदस्यों को बैठाया हुआ दिखाया है जो पार्क का काफी आकर्षित करता है
(फोटो: पंकज सोनी)
संविधान पार्क में एक ऐसी कलाकारी है, जिसे देखकर कोई भी आश्चर्य चकित हो जाए. ये मूर्ति है संविधान को लिखते हुए संविधान सदस्यों की.