कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए मतदान जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पहली बार गांधी परिवार के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की.
चुनाव में मतदान करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गहलोत ने कहा, मेरे गांधी परिवार के संबंध किसी भी विवाद/तर्क से परे हैं और 19 अक्टूबर के बाद भी ऐसे ही रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अंतिम परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस पर दो दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं।
उदयपुर घोषणापत्र पर बार-बार हो रही चर्चाओं और हाल ही में संकट में पड़ी राजस्थान की राजनीति पर टिप्पणी करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इसका जवाब खड़गे जी चुनाव जीतने के बाद ही देंगे।
मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी।
बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग हो रही है। अब तक मुख्यमंत्री गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोतासरा, विधायक दिव्या मदेरणा, सचेतक महेंद्र चौधरी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं, सचिन पायलट दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में मतदान करेंगे।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)