advertisement
राजस्थान विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाती दिख रही है. हालांकि अभी तक पूरे नतीजे नहीं आए हैं लेकिन प्रदेश में जनता का साथ ‘हाथ’ को मिलता ही दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि वसुंधरा राजे के जाने के बाद अब कौन राजस्थान पर राज करेगा. कांग्रेस की तरफ से दो मुख्य चेहरे हैं- अशोक गहलोत और सचिन पायलट. अभी ताजा अपडेट और राजनीतिक हलचलों को देखें तो गहलोत ही मुख्यमंत्री बनते दिखाई पड़ रहे हैं. पायलट और गहलोत दोनों ने विधानसभा चुनाव लड़ा है और दोनों बड़ी जीत की ओर हैं.
अशोक गहलोत को राजस्थान में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस को दो बार सत्ता में पहुंचा चुके हैं. साथ ही जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं तो मीडिया में अशोक गहलोत ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि, “जनता का मैंडेट कांग्रेस सरकार को मिला है और पार्टी सरकार बनाने जा रही है.” साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य में एसपी-बीएसपी भी उन्हीं के साथ हैं और वो बीजेपी के खिलाफ जाएंगे.
एक नजर गहलोत के राजनीतिक सफर पर.....
सचिन पायलट 2004 में सिर्फ 26 साल की उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. उनके पक्ष में दलील दी जा रही है कि उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर राज्य के हर कोने में संगठन को मजबूत किया है और वसुंधरा सरकार के खिलाफ कड़ी मेहनत की, जिसके बाद ही राजस्थान में हवा बदली. ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिए उनका दावा भी मजबूत दिखता है हालांकि वो खुद कह चुके हैं सीएम कौन होगा इसका फैसला आलाकमान करेगी.
एक नजर सचिन पायलट के राजनीतिक सफर पर...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)