ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामः कांग्रेस को 99 और बीजेपी को 73 सीट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे घोषित

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार
  • 99 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी
  • बीजेपी 73 सीटों पर सिमटी
  • राजस्थान की 200 सीटों में से 199 सीटों के लिए हुआ था चुनाव
  • बीएसपी को कुल 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है
  • CPIM को 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोकदल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली है
  • 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई है

राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. राज्य की 200 सीटों से 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसमें से कांग्रेस 99 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. सत्ताधारी बीजेपी इस बार 73 सीटों पर सिमट गई है.

कांग्रेस बहुमत से सिर्फ एक सीट पीछे रह गई है. हालांकि, कांग्रेस की सरकार बनना तय है. बुधवार को मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए कांग्रेस के निर्वाचित विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

Election Results | 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों का हर अपडेट

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए क्लिक करें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए क्लिक करें

11:13 AM , 12 Dec

राजस्थान में सीएम चुनने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

राजस्थान में सीएम चुनने के लिए कांग्रेस विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में सीएम पद का फैसला होगा. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों सीएम पद के दावेदार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:34 AM , 12 Dec

Rajasthan में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी, BJP 73 सीटों पर सिमटी

राजस्थान विधानसभा चुनावों में जनता ने वसुंधरा सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया है. यहां 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी के हिस्से 73 सीटें आई हैं.

राजस्थान में बीएसपी को कुल 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके अलावा सीपीआईएम को 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोकदल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली है. वहीं 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई है.

11:16 PM , 11 Dec

बुधवार को गवर्नर से मुलाकात करेगा कांग्रेस का डेलिगेशन

राजस्थान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सुशील शर्मा ने कहा कि, "हमारी पार्टी का एक डेलिगेशन बुधवार को गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. गवर्नर ने बुधवार शान 7 बजे का वक्त दिया है.

10:13 PM , 11 Dec

पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी जीत की मुबारकबाद

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Dec 2018, 6:14 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×