Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान सरकार को नही बेच रहे गेहूं-सरसों, आटा-तेल महंगे होंगे

किसान सरकार को नही बेच रहे गेहूं-सरसों, आटा-तेल महंगे होंगे

युद्ध से पहले तक विश्व में गेहूं निर्यात में रूस नंबर 1 और यूक्रेन 5वें स्थान पर था. अब टॉप 10 पर आ गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p> गेहूं की विक्री बढ़ी</p></div>
i

गेहूं की विक्री बढ़ी

null

advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे हालत का असर देश की खाद्यान्न व्यवस्था पर पड़ता दिखाई दे रहा है. युद्ध से पहले तक विश्व में गेहूं निर्यात में रूस नंबर 1 और यूक्रेन 5वें स्थान पर था. उनके निर्यात से हटते ही भारत निर्यात बढ़ने से टॉप 10 में आ गया है. देश से अन्य देशों में अनाज सप्लाई करना ज्यादा फायदे का सौदा दिखाई दे रहा है. इसके चलते बड़े व्यापारियों से किसानों को गेहूं का दाम ज्यादा मिल रहा है. जिसका नतीजा सरकार की स्तर पर होने वाली समर्थन मूल्य पर खरीद व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. सरकारी योजनाओं के लिए गेहूं के भंडारण पर भी संकट होता दिखाई दे रहा है.

इस बार पूरे देश में गेहूं के बाजार भाव एमएसपी से अधिक बने हुए हैं, इस कारण किसान सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए नहीं आ रहे है. राजस्थान में 26 अप्रैल तक केवल 84 किसान गेहूं बेचने सरकारी काउंटर पर पहुंचे थे.

सरकार की तरफ से किसानों को काउंटर तक लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बाजार मूल्य ज्यादा होने से बात नहीं बन रही है.राजस्थान में इस बार पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या 12574 रही है. अब तक पूरे प्रदेश में मात्र 749 टन गेहूं की खरीद हुई है, जबकि पिछली बार इस समय तक करीब चार लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी. वहीं, सरसों को लेकर भी इसी तरह का माहौल है अभी तक किसी भी किसान से सरसों की खरीद नहीं हुई है.

एमएसपी से ज्यादा बाजार में दाम

प्रदेश में 15 मार्च से गेहूं की खरीद सरकारी स्तर पर हो रही है, लेकिन किसान मंडी नहीं पहुंच रहे है. हालात ये हैं कि श्रीगंगानगर और कोटा के अलावा किसी और सरकारी केंद्र पर खरीद नहीं हुई है. दरअसल, फिलहाल गेहूं के एमएसपी पर खरीद के दाम 2015 रुपए प्रति क्विंटल हैं और इसके बाजार भाव 2500 रुपए क्विंटल के ऊपर तक बने हुए हैं. यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते इसके दाम आगे भी गिरने के आसार नहीं हैं. इसलिए किसान बाजार में अपना गेहूं बेचना चाहता है

10 जून तक होगी सरकारी खरीद-

इस बार राजस्थान में 23 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इस बार तो टारगेट पूरा होना बहुत मुश्किल लग रहा है, जबकि पिछले साल 23 लाख 46 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी.पिछले साल लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या 2 लाख 27 हजार थी.प्रदेश के कोटा संभाग में 15 मार्च 2022 से 10 जून तक और शेष प्रदेश में 1 अप्रैल से 10 जून 2022 तक राजस्थान में गेहूं की खरीद जारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सरकारी योजनाओं का लक्ष्य पाने में संदेह एमएसपी से अधिक दाम मिलने की वजह से इस साल सरकारी खरीद का लक्ष्य तय होना मुश्किल लग रहा है. केंद्र सरकार ने इस साल रिकाॅर्ड 444 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है. एक अप्रैल से ज्यादातर राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है.उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में गेहूं की खरीद 15 जून 2022 तक चलेगी.

एक अनुमान के अनुसार देश में केवल 6 फीसदी किसानों को ही एमएसपी का लाभ मिलता है. लाभ पाने वालों में सबसे ज्यादा किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं और इस वजह से तीन किसान कानूनों का विरोध भी इन्हीं इलाकों में ज्यादा हो रहा था.

इस बार रिकॉर्ड लक्ष्य निर्धारित

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए वर्क प्लान जारी की है. इसमें कहा गया है कि रबी सीजन 2022-23 में 444 लाख टन गेहूं की खरीद की जाएगी. इतना बड़ा लक्ष्य पहले कभी निर्धारित नहीं किया गया था. पिछले साल 433.44 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी. अब किसान एफसीआई को गेहूं बेचने से बच रहे हैं.

व्यापारी धड़ाधड़ कर रहे खरीद

बड़े एक्सपोर्टर की तरफ से डिमांड आने के कारण छोटे व्यापारी भी धड़ाधड़ गेहूं की खरीद करके उसका भंडारण कर रहे हैं. बाजार में अचानक गेहूं के दाम बढ़ने का कारण यह भी माना जा रहा है. ​व्यापारी किसानों से खेतों पर जाकर सीधे भी गेहूं की खरीद कर रहे हैं.

सरसों में इंडोनेशिया फैक्टर राजस्थान में इस साल सरसों खरीद का 13.03 लाख टन लक्ष्य रखा गया है.केंद्र सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति टन तय है. लेकिन इंडो​नेशिया अपने देश में तेल की कीमतों में काबू पाने के लिए भारत को पाम ऑयल देने से इनकार कर दिया है.

इससे भारत में खाद्य तेल की कीमतों में और इजाफा होने का संकेतों को देखते हुए खुले बाजार में जबर्दस्त तरीके से सरसों की खरीद हो रही है. किसानों को सात हजार रुपए प्रतिटन औसत सरसों के भाव मिल रहे हैं. ऐसे में समर्थन मूल्य पर सरकार खरीद बुरी तरह प्रभावित हुई है. भारत खाद्य तेलों का सबसे बड़ा आयातक है, और अपनी जरूरत का 50-60 फीसदी खाद्य तेल आयात करता है. इंडोनिया के इस फैसले का असर इसलिए पड़ रहा है कि भारत अपनी जरूरत का 50 फीसदी से ज्यादा पाम तेल इंडोनेशिया से ही आयात करता है.

व्यापारी केजी झालानी का कहना है

निर्यात बढ़ने का असर गेहूं की कीमतों में पड़ रहा है. जयपुर में ही 2400 से लेकर 3000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं बिक रहा. ज्यादातर बाहर के देशों में भेजा जा रहा है. ऐसे में समर्थन मूल्य पर बेचने किसान नहीं जा रहा है.
युद्ध के चलते यूक्रेन से आने वाला सनफ्लावर भारत नहीं पहुंच रहा है. इसी के साथ इडोनेशिया से पाम आयल का निर्यात बंद है. मलेशिया से भारत के संबंध पहले ही खराब हो चुके हैं. दाम बढ़ने की उम्मीद में सरसों को आवक भी कम हो रही है, नतीजतन सरसों के तेल के भाव सीजन में 170 से 175 रुपए किलो तक पहुंच गया है.
अजय अग्रवाल, सरसों तेल उत्पादक अलवर

इनपुट- पंकज सोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2022,09:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT