advertisement
राजस्थान (Rajsthan) रीट परीक्षा में पेपर वायरल होने का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर के स्क्रीन शॉट वायरल होने का मामला सामने आया है. राजस्थान पुलिस ने इस पेपर को लीक मानते हुए फिर से एग्जाम करवाने का निर्देश दे दिये हैं. 14 मई को सेकेंड मीटिंग में जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा पेपर को समय से पूर्व खोले जाने की वजह से इस पेपर को आउट हुआ माना गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक झोटवाड़ा के एक प्राईवेट स्कूल में स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद एसओजी एक्शन में आई और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ खुद मौके पर पहुंचे. एसओजी ने मामला सही पाए जाने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
अशोक राठौड़ ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों को चिन्हित किया गया है. राठौड़ ने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर एग्जाम से पहले उपलब्ध कराने का झांसा देने के आरोप में सोमवार को मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक एसेंट गाड़ी में सवार पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शकील गैंग का नाम सामने आया. इसमें शकील गद्दी निवासी कुंदेर, देवेंद्र, लाल सिंह व हेमंत सिंह नाम के व्यक्ति शामिल हैं. शकील अपनी गैंग में शामिल अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर परीक्षार्थियों को झूठे प्रलोभन देकर परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध कराने कि कह उनसे मोटी रकम ऐंठ कर हड़प जाता है.
शकील ने वादे के मुताबिक उसे परीक्षा से पहले पेपर मुहैया नहीं कराया. एग्जाम की तारीख निकल जाने पर शुभम ने शकील से संपर्क किया तो उसने फर्जी पेपर भेज कर उस पेपर को दूसरे लोगों को बेचकर अपनी रकम जुटाने के लिए कहा.
इसके बाद शुभम ने कुछ युवकों को 14-15 मई की परीक्षा के लिए वह पेपर दिया पर फर्जी पेपर होने की वजह से उसे पैसे नहीं मिले. हिरासत में लिए गए पांचो आरोपियों के पास मिले मोबाइल में कांस्टेबल भर्ती संबंधित पेपर के नमूने व चैट मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)