ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थानः फेक न्यूज से धार्मिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में एंकर अमन चोपड़ा पर FIR

अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान के बूंदी और डुंगरपुर के बिछिवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए हैं.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में फेक न्यूज के जरिए धार्मिक माहौल खराब करने के आरोप में न्यूज 18 समाचार चैनल के एंकर अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान (Rajasthan) में FIR दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान के बूंदी और डुंगरपुर के बिछिवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए हैं. FIR में समाचार चैनल प्रोड्यूसर और संपादक को भी आरोपी बनाया गया है. ये मामले फेक न्यूज के माध्यम धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए IPC की धाराओं 153, 295, 295 A, 120 B, 124 A, 67 के तहत दर्ज किए गए.

बता दें, अमन चोपड़ा की ओर से अलवर में एक मंदिर के ढाहे जाने पर प्रतिक्रिया देने के दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने तर्क दिया था कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मस्जिद के आंशिक विध्वंस के बदले में ये कार्रवाई की गई है.

चोपड़ा ने अपने टेलीविजन शो में बोलते हुए कहा था कि जहांगीरपुरी का बदला महादेव पर हमला कर दिया. चोपड़ा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फेक न्यूज फैलाने और अपने बयान से सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी.

रिपोर्टों में कहा गया है कि अलवर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान न केवल मंदिर बल्कि लगभग 150 दुकानों और इमारतों को भी ध्वस्त किया गया है.

हालांकि, घटना के बाद कांग्रेस ने साफ किया कि राजगढ़ नगर पालिका बीजेपी शासित है और यह फैसला उसके बोर्ड ने किया है और राज्य सरकार की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×