देश में फेक न्यूज के जरिए धार्मिक माहौल खराब करने के आरोप में न्यूज 18 समाचार चैनल के एंकर अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान (Rajasthan) में FIR दर्ज की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान के बूंदी और डुंगरपुर के बिछिवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए हैं. FIR में समाचार चैनल प्रोड्यूसर और संपादक को भी आरोपी बनाया गया है. ये मामले फेक न्यूज के माध्यम धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए IPC की धाराओं 153, 295, 295 A, 120 B, 124 A, 67 के तहत दर्ज किए गए.
बता दें, अमन चोपड़ा की ओर से अलवर में एक मंदिर के ढाहे जाने पर प्रतिक्रिया देने के दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने तर्क दिया था कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मस्जिद के आंशिक विध्वंस के बदले में ये कार्रवाई की गई है.
चोपड़ा ने अपने टेलीविजन शो में बोलते हुए कहा था कि जहांगीरपुरी का बदला महादेव पर हमला कर दिया. चोपड़ा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फेक न्यूज फैलाने और अपने बयान से सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी.
रिपोर्टों में कहा गया है कि अलवर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान न केवल मंदिर बल्कि लगभग 150 दुकानों और इमारतों को भी ध्वस्त किया गया है.
हालांकि, घटना के बाद कांग्रेस ने साफ किया कि राजगढ़ नगर पालिका बीजेपी शासित है और यह फैसला उसके बोर्ड ने किया है और राज्य सरकार की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)