Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थानःकॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड, कांग्रेस का रंग पर विरोध

राजस्थानःकॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड, कांग्रेस का रंग पर विरोध

डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजूकेशन ने जारी किया सर्कुलर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
i
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
(फोटो: PTI)

advertisement

राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू करने की कवायद में जुटी है. इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन ने कॉलेजों से सुझाव भी मांगे हैं. कॉलेजों को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि नए शिक्षा सत्र से स्टूडेंट्स के लिए यूनीफॉर्म लागू की जानी है.

सरकार की ओर से कॉलेजों में यूनीफॉर्म लागू किए जाने को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार भगवा रंग की यूनीफॉर्म लागू करना चाहती है. वहीं सरकार का कहना है कि यूनीफॉर्म विद्यार्थियों की इच्छा के मुताबिक लागू की जा रही है.

कॉलेजों को जारी किया गया सर्कुलर

डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजूकेशन की ओर से राज्य के सभी कॉलेजों को एक सर्कुलर भेजा गया है. इस सर्कुलर में ड्रेस कोड को लेकर जानकारी दी गई है. हालांकि, ड्रेस के रंग को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. सर्कुलर में कहा गया है कि यूनीफॉर्म लागू करने से पहले छात्र संघ सदस्यों, विद्यार्थियों और विभागाध्यक्षों से यूनीफॉर्म के रंग को लेकर राय ली जाए.

ऐसा होगा ड्रेस कोड

छात्रों के लिएः शर्ट, पेंट, सर्दी में जर्सी, जूते, मौजे, बेल्ट.

छात्राओं के लिएः सलवार, चुन्नी, स्वेटर या कार्डिगन, साड़ी-ब्लाउज, जूते/सैंडिल, मौजे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टूडेंट की डिमांड पर लागू हो रहा ड्रेस कोडः शिक्षा मंत्री

कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होने को लेकर उठ रहे विवाद के बीच शिक्षा मंत्री का बयान आया है. शिक्षा मंत्री किरन माहेश्वरी ने कहा है, ‘ये स्टूडेंट्स की डिमांड थी कि उनके कॉलेज में ड्रेस कोड होना चाहिए, जिससे ये साफ हो सके कि ये पढ़ने वाला बच्चा है. हमने ये नहीं कहा है कि किसी विशेष रंग की ही ड्रेस होनी चाहिए. अंत में ड्रेस पर फैसला स्टूडेंट्स को ही लेना है.’

‘भगवा पहनाकर सबको बाबा बनाना चाहते हैं’

कॉलेजों में ड्रेस कोड को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस का विरोध जारी है. विपक्ष का कहना है कि सरकार कॉलेजों में भी भगवा रंग की ड्रेस लाना चाहती है. कांग्रेस नेता गोविंग देव सिंह ने कहा, ‘राजस्थान में सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है. पहले पाठ्यक्रम में बदलाव किया, फिर स्कूलों में भगवा कपड़े पहनने का नोटिस दिया. अब सब कुछ भगवा करके, ये सबको बाबा बनाना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें-

राजस्थान विधानसभा में कामकाज ठप, हो रही है ‘भूत’ चर्चा

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT