Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान में मॉब लिंचिंग, गौ तस्करी के नाम पर एक की हत्या

राजस्थान में मॉब लिंचिंग, गौ तस्करी के नाम पर एक की हत्या

सर्किल ऑफिसर ने बताया पीड़ित एक वैन में तीन बैल ले जा रहे थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राजस्थान में हत्या
i
राजस्थान में हत्या
(File फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में भीड़ ने एक युवक को इसलिए मार दिया क्योंकि लोगों को शक था कि वो गौ तस्करी कर रहा है. ये मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बिलखंडा गांव का है.

पुलिस के मुताबिक रविवार 14 जून 2021 की देर रात बेंगू इलाके में करीब 3.30 बजे रामपुरिया और रयाती ग्राम के ग्रामीणों ने दो गायों को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक को रोका. पिकअप गाड़ी में मध्य प्रदेश के दो युवक थे जो बेगूं क्षेत्र से कृषि कार्य के लिए गोवंश खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बिलखंडा चौराहे पर लोगों ने गोतस्करी की आशंका पर पिकअप को रुकवाया और दोनों युवक को पीटना शुरू कर दिया.

गांव वालों की पिटाई से बाबू भील की मौत हो गई. जबकि, दूसरे युवक पिंटू भील को चित्तौड़गढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कृषि कार्यों के लिए ले जा रहे थे गोवंश

इस मामले पर चित्तौड़गढ़ पुलिस का कहना है,

झाबुआ, मध्य प्रदेश के 2 भील समुदाय के व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें (गोवंश) कृषि कार्यों के लिए ले जाया जा रहा है. लेकिन गौतस्करी के शक के आधार पर ग्रामीणों द्वारा दोनों को पीटा गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की मृत्य हो गई तथा दूसरे का इलाज चल रहा है.

अब इस मामले में पुलिस ने भीड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया, इस मामले में थाना बेगूं में प्रकरण संख्या 121/21 में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही जांच जारी है.

वहीं अब खबर आ रही है कि पुलिस ने 19 लोगों को नाम एफआईआर में नामजद किया है, जिसमें से 10 को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी 9 की पुलिस तलाश कर रही है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत कई आरोपों में मामला दर्ज किया है.

गाड़ी में गाय नहीं बल्कि तीन बैल थे

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सर्किल ऑफिसर बेगुन राजेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित एक वैन में तीन बैल ले जा रहे थे.

उन्होंने कहा,

‘स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वे गायों की तस्करी कर रहे थे और उन पर हमला किया. हालांकि, जानवर बैल थे. घायल व्यक्ति ने बताया कि उसने और बाबू ने चित्तौड़गढ़ के बेगुन कस्बे से बैलों को खरीदा था और खेती के काम के लिए अपने गांव ले जा रहे थे.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीटीआई को एक अधिकारी ने कहा कि पिंटू खरीद से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका. पशु व्यापारी को उसके दावे के सत्यापन के लिए बुलाया गया है.

अतिरिक्त महानिदेशक अपराध रवि मेहरदा ने जयपुर में कहा, “हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मामले को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज भी चित्तौड़गढ़ पहुंच गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT