Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अब 2 जुलाई को, एडमिट कार्ड जारी लेकिन नेट बंद

राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अब 2 जुलाई को, एडमिट कार्ड जारी लेकिन नेट बंद

Rajasthan Police constable exam में 1 लाख 72 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान कॉन्स्टेबल परीक्षा</p></div>
i

राजस्थान कॉन्स्टेबल परीक्षा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान पुलिस द्वारा 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अब दुबारा 2 जुलाई को आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Rajasthan Police Constable Admit Card) राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ये एग्जाम 8 बजे से 10 बजे तक होगी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की 14 मई 2022 को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दुबारा लिखित परीक्षा 2 जुलाई को 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को 7 बजे से पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा. 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

इस परीक्षा के लिए 25 जिलों में 292 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं. दुबारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में 1 लाख 72 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकेगें.

नेटबन्दी को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था

वहीं दूसरी ओर राजस्थान में नेटबंदी के कारण अभियर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल, 28 जून को कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक शख्स का दो लोगों ने मर्डर कर दिया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने इंटरनेट बैन कर दिया है.

हालांकि अतिरिक्त महानिदेशक ठाकुर ने बताया कि नेटबन्दी को ध्यान में रखते हुए प्रवेशपत्र डाउनलोड न होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलक्ट्रेट, स्थानीय थाना और ईमित्र से इसे डाउनलोड किया जा सकता हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि लिखित परीक्षा मे कुल 150 सवाल होंगे. हर सवाल एक नंबर का होगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके अलावा हर गलत जवाब के लिए एक चौथाई नंबर काटा जाएगा. ये परीक्षा ऑफलाइन होगी यानी सेंटर पर जाकर एग्जाम देना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT