Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान चिश्ती को अरेस्ट करने गया DSP बोला-कहना नशे में था, सरकार ने लिया एक्शन

सलमान चिश्ती को अरेस्ट करने गया DSP बोला-कहना नशे में था, सरकार ने लिया एक्शन

Salman Chishti Arrest: वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने गहलोत सरकार पर हमला बोल दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सलमान चिश्ती को अरेस्ट करने गया DSP बोला-कहना नशे में था, सरकार ने लिया एक्शन</p></div>
i

सलमान चिश्ती को अरेस्ट करने गया DSP बोला-कहना नशे में था, सरकार ने लिया एक्शन

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

advertisement

बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अजमेर दरगाह के एक खादिम (मौलवी) को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया. अजमेर दरगाह के खालिद सलमान चिश्ती (Ajmer Dargah's Salman Chishti) ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसे गिरफ्तार करने गई पुलिस उसे समझाती नजर आ रही है कि कह देने नशे में कह गया. ऐसी सलाह देने वाली डीएसपी पर अब एक्शन भी हो गया है. लेकिन इस मसले को लेकर राजस्थान बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है.

मंगलवार, 5 जुलाई को गिरफ्तार करने गई पुलिस का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी को गिरफ्तार करके आते वक्त का वीडियो है. इस दौरान पुलिस टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी की आवाज आ रही है कि ऐसा कौन सा नशा कर रखा था?

वहीं सलमान चिश्ती के पीछे चल रहे अजमेर डीएसपी संदीप सारस्वत ने कंधे पर हाथ रखकर बोला कि बोलना मैं नशे में था, बाकी में सब देख लूंगा.

वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने गहलोत सरकार पर हमला बोल दिया है. केन्द्रीय जनशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि अब जनता तय करेगी की कौन नशे में है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार तुष्टिकरण में पुलिस का इस्तेमाल कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘हमें लगा अपराधी को सजा होगी’

वहीं अजमेर से बीजेपी विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान सरकार की पुलिस एक अपराधी को समझा रही हैं “बोल देना नशे में था' ताकि बच जाये- यह अशोक गहलोत की पुलिस है, जो नूपुर शर्मा की गर्दन मांगने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को बचा रही है. हमें लगा अपराधी को सजा होगी.

‘दिलासा देने के लिए ऐसा कहा’

इस मामले में अजमेर डीएसपी संदीप सारस्वत ने सफाई देते हुए कहा कि गिरफ्तारी के समय सलीम मरने की धमकी दे रहा था, जिसके बाद मैंने दिलासा देने के लिए ऐसा कहा था.

हालांकि अब सलीम चिश्ती को सलाह देना डीएसपी संदीप सारस्वत को भारी पड़ गया है. सरकार ने सारस्वत को अजमेर डीएसपी पद से हटाकर APO (waiting for posting) कर दिया है. चिश्ती की गिरफ्तारी के दौरान वायरल हुई एक वीडियो में सारस्वत चिश्ती को यह कहते नजर आ रहे थे कि कि कह देना कि नशे में मैंने यह वीडियो बनाया था ।यह वीडियो सामने आने के बाद बुधवार देर रात आईजी के आदेश पर डी एस पी संदीप सारस्वत को APO कर जयपुर लगा दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jul 2022,08:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT