advertisement
शुक्रवार, 6 फरवरी को राजस्थान (Rajsthan) के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने दावा करते हुए कहा कि तंबाकू का कैंसर से कोई संबंध नहीं है. बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो सिगरेट नहीं बल्कि हुक्का में इस्तेमाल होने वाले तंबाकू का जिक्र कर रहे थे. परसादी लाल मीणा का यह बयान जयपुर में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया.
उन्होंने गांवों में ऐसे लोगों का उदाहरण दिया जो तंबाकू का सेवन करते हैं लेकिन 100 साल तक जिंदा रहते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री का बयान आने के बाद विवाद जैसी स्थित बनती दिखी और कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके स्तीफे की मांग भी कर दी.
उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कैंसर का संबंध तंबाकू या बीड़ी से नहीं है, कैंसर किसी को भी हो सकता है.
मैं गांव में रहता हूं और मैंने ऐसे-ऐसे लोगों को देखा हैं जो दिन में बीस बार तो तंबाकू का सेवन करते हैं, खूब बीड़ी,सिगरेट पीते हैं लेकिन उन्हें कभी कैंसर नहीं होता. ऐसे लोग हैं जो दिन में 20 बार तंबाकू का सेवन करते हैं और वे 80-100 साल तक जिंदा रहते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मीणा ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा मतलब गांवों में पारंपरिक हुक्का में इस्तेमाल होने वाले तंबाकू से था, जिसका कई गांव के लोग अधिक सेवन करते हैं और वे कई सालों तक जिंदा रहते हैं, उन्हें कैंसर नहीं होता है. मैं सिगरेट या गुटखा की बात नहीं कर रहा था, गुटखा से कैंसर होता है.
एनजीओ ने कहा कि राज्य के एक मंत्री का यह गैर-जिम्मेदाराना बयान है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक मंत्री ने पूरी दुनिया में वैज्ञानिक साक्ष्यों द्वारा स्थापित तथ्यों को सिरे से खारिज करना कई मायनों में चिंताजनक है. बयान में आगे कहा गया कि जन स्वास्थ्य अभियान राजस्थान उनके बयान की निंदा करता है और मांग करता है कि वह या तो अपना बयान तुरंत वापस लें या फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)