Home News India रेगिस्तान में जमी बर्फ, राजस्थान में पारा माइनस में, सीकर में ठंड का रिकॉर्ड
रेगिस्तान में जमी बर्फ, राजस्थान में पारा माइनस में, सीकर में ठंड का रिकॉर्ड
उत्तर भारत से चली बर्फीली हवाओं से फतेहपुर, माउंट आबू में पारा माइनस में चला गया.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
सर्दी का सितम
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
राजस्थान (Rajsthan) में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के शेखावाटी इलाकों में पारा माइनस डिग्री में पहुंच गया है, जिसकी वजह से यहां का जनजीवन प्रभावित हुआ. दिनभर चली शीत लहर ने लोगों को गलन भरी सर्दी का एहसास कराए रखा. फतेहपुर में प्रदेश का सबसे कम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अनुमान है कि ठंड का ये दौर कुछ दिन जारी रहेगा.
(फोटो : क्विंट)
फतेहपुर, जोबनेर, सीकर समेत कई जगहों पर फसलों और छोटे पौधों की पत्तियों पर बर्फ जमी नजर आई. फतेहपुर में खुले बर्तनों में रखा पानी जम रहा है. खेतों में फसलों की पत्तियों के अलावा उन्हें ढकने के लिए लगाई पॉलीथिन की तिरपाल पर बर्फ जम गई.
(फोटो : क्विंट)
कड़ाके की सर्दी की वजह से लोगों के लिए सुबह-शाम घरों से निकलना मुश्किल हो गया. जगह- जगह लोगों को अलाव तापते देखा गया
(फोटो : क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
माउंटआबू में रविवार को सीजन में पहली बार पारा माइनस में पहुंच गया