advertisement
दिल्ली (Delhi Cold Weather) समेत उत्तर भारत के कई इलाके इस वक्त भीषण सर्दी की चपेट में हैं. लोग ठंड से ठिठुर रहे है. दिल्ली में आज ही कई इलाकों का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया गया है. पहाड़ों पर तो पारा माइनस में चला गया है. इसमे सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है.
स्कूली बच्चों के लिए अलग-अलग राज्यों ने अलग-अलग घोषणाएं भी की हैं. कहीं समय में बदलवा किया गया है तो कहीं सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. देखिए, किस राज्य ने सर्दी को लेकर स्कूलों के लिए क्या निर्देश जारी किए हैं.
दिल्ली सरकार के निर्देशों के अनुसार, 1 जनवरी से 12 जनवरी तक दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. हालांकि, ये छुट्टियां केवल कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए हैं. 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल जाना होगा.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सर्दी को देखते हुए अलग-अलग फैसले लिए गए हैं. गाजियाबाद में स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे. जिले के सभी स्कूल, मदरसे और परिषदीय स्कूल इस आदेश के तहत आएंगे.
पंजाब में भी सर्दी को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. 3 जनवरी से 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन मध्य और दक्षिणी पंजाब के स्कूलों की छुट्टियां 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक हैं.
हरियाणा में 15 दिन के लिए स्कूलों की छु्ट्टियां घोषित की गई हैं. यहां 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकार के पास स्कूलों के समय में बदलाव करने का भी विकल्प था, लेकिन सर्दी को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद रखने का ही फैसला किया.
बिहार में भी ठंड और कोहरे से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन बिहार में कोहरा छाया रहेगा.
राजस्थान के स्कूलों में 25 दिसंबर से ही सर्दी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और ये 5 जनवरी तक चलेंगी. यहां 12 दिन की छु्ट्टियां दी गई हैं. सरकार ने यहां गर्मियां की छुट्टियां कम करके सर्दी की बढ़ाई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)