Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजनाथ ने ली चुटकी-कार्टून बनाने वालों को कंटेंट दे रहा पाकिस्‍तान

राजनाथ ने ली चुटकी-कार्टून बनाने वालों को कंटेंट दे रहा पाकिस्‍तान

INS खांडेरी के कमीशन होने के मौके पर पहुंचे राजनाथ ने पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीच में खड़ें हैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (प्रतीकात्मक फोटो)
i
बीच में खड़ें हैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (प्रतीकात्मक फोटो)
(फोटो: ANI)

advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि कश्मीर मुद्दे पर दुनिया भारत का समर्थन कर रही है. सिंह के मुताबिक, पाकिस्तान दुनियाभर में घर-घर जाकर अपना मजाक बनवा रहा है.

राजनाथ सिंह ने यह बातें ‘INS खांडेरी’ कमीशन होने के मौके पर कहीं. INS खांडेरी, कलवारी क्लास की दूसरी सबमरीन (पन्डुब्बी) है.

<b>जम्मू और कश्मीर में हमने जो प्रगतिशील कदम उठाए हैं, दुनिया उनका समर्थन कर रही है. लेकिन पाकिस्तान घर-घर जा रहा है और इससे केवल कार्टून बनाने वालों को नया कंटेंट मिल रहा है.</b>
राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री

राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान को समझना चाहिए कि पक्के इरादों वाली हमारी सरकार और INS खांडेरी जैसी योग्यताओं के साथ नौसेना में बढ़ती क्षमताओं से हम उसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.'

बता दें पाकिस्तान कश्मीर का मामला हर वैश्विक मंच पर उठाने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण में इमरान खान ने कश्मीर का मामला उठाया. इसमें इमरान खान ने भारत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

इमरान खान के इस भाषण का भारत ने जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान को 1971 के पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) के कत्लेआम की याद दिलाते हुए कहा कि ऐसे देशों को भारत को सीख देने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें पूरी खबर: UN: इमरान का भड़काऊ भाषण, कर्फ्यू हटते ही कश्मीर में होगा खूनखराबा

कुछ लोग 26/11 की तरह हमला करने की फिराक में: राजनाथ सिंह

‘’कुछ ऐसी ताकते हैं जिनकी हसरतें नापाक हैं. वे साजिश रच रहे हैं कि समंदर के रास्ते मुंबई के 26/11 जैसा एक और हमला भारत के इस तटीय इलाके में कर सकें. लेकिन उनके इरादे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं हो पाएंगे.’’
राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री

INS खांडेरी का नाम दांत वाली मछली के ऊपर रखा गया है. यह मछली अपनी शिकारी क्षमताओं के चलते प्रसिद्ध है.

‘’INS खांडेरी के कमीशन के मौके पर मुझे यहां उपस्थित होने पर खुशी है. खांडेरी का नाम, समुद्र की तलहटी में तैरते हुए शिकार करने वाली, दांत वाली मछली से प्रेरित है.- राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री’’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस मौके पर नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह भी INS खांडेरी पर मौजूद हैं.

पढ़ें ये भी: पाक PM के भाषण पर भारत-जेंटलमैन गेम खेलने वाले इमरान का असभ्य भाषण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Sep 2019,09:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT