अमेरिका का 7 दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद PM नरेंद्र मोदी आज भारत लौट आए हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर हजारों बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए जुटे. दिल्ली के सातों सांसद भी एयरपोर्ट आए. अमेरिका में पीएम मोदी ने अपने मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को भी संबोधित किया. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए गए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के भाषण का जवाब दिया. यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम का भाषण काफी नफरत से भरा और दुर्भाग्यपूर्ण था. पाकिस्तान आतंकियों को पेंशन तक देता है.
अमेरिका से भारत लौटकर PM मोदी ने नवरात्रों की दी बधाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
आज से 3 साल पहले 28 सितंबर को जवानों के पराक्रम को याद करते हुए मोदी ने कहा-
- आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था.
- वो 28 सितंबर भारत के वीर जवानों के पराक्रम की एक स्वर्णिम गाथा लिखने वाला था
- मैं आज उस रात को याद करते हुए, हमारे वीर जवानों के साहस को प्रणाम करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं.
पालम एयरपोर्ट पर कर रहे हैं संबोधित मोदी
- आज दुनिया की नजर में भारत का मान बढ़ गया है
- दुनियाभर में फैले हुए हमारे भारतीयों ने भी अपने-अपने देशों में उन देश के लोगों का प्यार हासिल किया है
- UN में हर किसी की जुबान पर था 'हाउडी मोदी'
- 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया
- कल से दुर्गा पूजा का महोत्सव शुरू हो रहा है. मैं सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की हृदय पूर्वक बहुत शुभकामना देता हूं.