advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन-सीमा विवाद पर राज्यसभा में बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि एलसी पर चीन की घुसपैठ को हमने कई बार रोका. उन्होंने कहा की चीन की हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि चीन की कथनी और करनी में काफी अंतर हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलवान के शहीदों को याद करते हुए कहा-
राजनाथ ने आगे कहा कि चीन मानता है कि बाउंड्री अभी भी औपचारिक तरीके से निर्धारित नहीं है. उसका मानना है कि हिस्टोरिक्ल जुरिस्डिक्शन के आधार पर जो ट्रेडिश्नल कस्टमरी लाइन है. उसके बारे में दोनों देशों की अलग व्याख्या है. 1950-60 के दशक में इस पर बातचीत हो रही थी पर कोई समाधान नहीं निकला.
ये भी पढ़ें- चीन ने फिंगर 4 पर लगाया लाउडस्पीकर, बजा रहा है पंजाबी गाने
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)