ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने फिंगर 4 पर लगाया लाउडस्पीकर, बजा रहा है पंजाबी गाने

भारत और चीन के बीच कई महीनों से चल रहा है तनाव

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच तनाव चीन का और नया कारनामा सामने आया है. चीन ने एलएसी पर फिंगर 4 एरिया में लाउडस्पीकर लगाए हैं, जिसमें पंजाबी गाने बजाए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ये वो इलाका है, भारतीय सैनिकों की निगरानी में रहता है, ऐसे में आखिर चीन लाउडस्पीकर लगाकर पंजाबी गाने क्यों बजा रहा है. ये भी एक सवाल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऐसी खबरें हैं कि चीन भारतीय सेना पर मानसिक दवाब बनाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा हैं. क्योंकि यहां भारत की ओर से तैनात सैनिकों में सिख सैनिक शामिल हैं.

बता दें कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर हथियारों का इस्तेमाल कर उन पर दबाव बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते. हाल के दिनों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच कोई ज्यादा हाथापाई या धक्का-मुक्की नहीं हुई है, लेकिन चीन के विस्तारवादी मंसूबे अभी भी कायम हैं.

एलएसी पर तैनात अपने विरोधियों को डराने और एक-दूसरे को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हवा में फायरिंग अब पूर्वी लद्दाख में नई सामान्य धारणा बन गई है. 15 जून को गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद चीन ने अपनी नापाक हरकतों में कुछ बदलाव किया है.

पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर सितंबर की शुरुआत में, जब भारतीय सेना फिंगर-3 के पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ीं, तो चीनी सेना ने फिंगर-3 और फिंगर-4 के बीच के क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए भड़काऊ सैन्य कदम उठाए. इस दौरान जब दोनों देशों के सैनिक कुछ मीटर की दूरी पर आ गए थे, तब लगभग 200 राउंड फायरिंग हुई.

सूत्रों के मुताबिक सात सितंबर को चुशुल के करीब पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चेतावनी के तौर पर हवाई फायर किए गए थे.

ये भी पढ़ें-

चीन पर संसद में सरकार का जवाब- ‘6 महीने से नहीं हुई कोई घुसपैठ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×