Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajya Sabha Chunav: हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक में फंसा पेंच-होटल में विधायक

Rajya Sabha Chunav: हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक में फंसा पेंच-होटल में विधायक

Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में कांग्रेस को सता रहा 2016 का पेनकांड. छत्तीसगढ़ भेजे विधायक

उपेंद्र कुमार
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राज्यसभा&nbsp; चुनाव</p></div>
i

राज्यसभा  चुनाव

(फोटो: हर्ष साहनी/क्विंट)

advertisement

देश में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) का बिगुल बज चुका है. 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं. लेकिन, हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग के डर से पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक के विधायकों को सुरक्षित स्थान पर भेजना शुरू कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक में पार्टियों की क्या स्थिति है? इससे पहले ये जान लेते हैं कि किस राज्य में कितनी सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं?

बता दें, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सबसे अधिक 11 सीटों पर चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र और तमिलनाडु की 6-6 सीटों पर चुनाव होगा. इनके अलावा बिहार की 5, कर्नाटक-आंध्र प्रदेश और राजस्थान की 4-4 सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं, ओडिशा और मध्य प्रदेश की 3-3, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा की 2-2, जबकि उत्तराखंड की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होने हैं.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव की स्थिति

90 विधानसभा सदस्यों की संख्या वाले हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इस हिसाब से एक सीट के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस ने यहां से अजय माकन को टिकट दिया है. बीजेपी ने कृष्णलाल पंवार को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर हरियाणा की राजनीति को दिलचस्प बना दिया है. हरियाणा में राज्यसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, लेकिन कार्तिकेय शर्मा की दावेदारी ने पेंच फंसा दिया है.

31 विधायकों के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है. लेकिन, कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का खतरा सताने लगा है. ऐसा इसलिए कि कहीं 2016 की तरह पेनकांड न हो जाए. कोई विधायक अपना वोट रद्द ना करवा ले. बता दें, 2016 के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों के पेन की स्याही बदलने की वजह से 16 वोट निरस्त हो गए थे.

कार्तिकेय शर्मा के पास बीजेपी, JJP, निर्दलीय और गोपाल कांडा का समर्थन है. हालांकि, यह सभी मिलकर 31 तक नहीं पहुंचते हैं और गिनती में 28 ही बनते हैं, लेकिन कांग्रेस में जिस तरीके से पार्टी के अंदर ही कई नेताओं में नाराजगी चल रही है, उसे देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि कार्तिकेय उलटफेर कर सकते हैं. क्योंकि, कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा हरियाणा कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग की डर से अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर दिया है. गुरुवार को कांग्रेस के विधायक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान से छत्तीसगढ़ भेज दिया गया. इन विधायकों का नेतृत्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा कर रहे थे. हालांकि, अभी भी कांग्रेस के तीन विधायक कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और चिरंजीव राव नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि किरण चौधरी और चिरंजीव राव ने 4 जून को पहुंचने का वादा किया है.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव की स्थिति

200 विधानसभा सदस्यों वाले राजस्थान में 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस हिसाब से एक सीट के लिए 41 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सुभाष चंद्रा ने बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर राजस्थान की राजनीति को दिलचस्प कर दिया है.

विधानसभा में मौजूदा संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस 2 और बीजेपी की एक सीट पर जीत पक्की है. मुकाबला तीसरी सीट के लिए होगा. तीसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस को 123 विधायकों के समर्थन की आश्यकता पड़ेगी. बीजेपी ने सुभाष चंद्रा काे उतार कर कांग्रेस के लिए दर्द बढ़ा दिया है.

सुभाष चंद्रा को बीजेपी का समर्थन मिलने पर कांग्रेस को सेंधमारी का डर है. कांग्रेस को अपने विधायकों को एकजुट करने की चुनौती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अब विधायकों की बाड़ेबंदी करेगी. कांग्रेस के पास 2 सीटों पर जीत के लिए बहुमत है, लेकिन तीसरी सीट पर जीत के लिए उसे निर्दलीय विधायकों का सहारा लेना पड़ेगा.

मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 108 विधायक, बीजेपी के पास 71, निर्दलीय 13, आरएलपी 3, बीटीपी 2, माकपा 2 और आरएलडी के पास एक विधायक है.

कांग्रेस को सभी 13 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन का ऐलान किया है. माकपा के 2 विधायकों का भी कांग्रेस का समर्थन मिल सकता है. ऐसे संकेत पार्टी के नेता प्रकाश करात ने हाल में दिए थे. RLD के एक विधायक का समर्थन भी कांग्रेस को मिलेगा. संख्याबल के हिसाब से कांग्रेस के 3 सीट जीतने के आसार हैं, लेकिन जिस तरह पार्टी ने बाहरी उम्मीदवारों पर दांव खेला है. उससे क्राॅस वोटिंग की संभावना बढ़ गई है. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और कांग्रेस विधायक भरतसिंह ने खुलकर नाराजगी भी जता दी है.

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव की स्थिति

200 विधानसभा सदस्यों वाले कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस हिसाब से एक सीट के लिए 46 वोटों की जरूरत होगी. बीजेपी ने यहां से निर्मला सीतारमण और जग्गेश को अपना प्रत्याशी बनाया है. लेकिन, ये चुनाव दिलचस्प तब हो गया जब बीजेपी ने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर निवर्तमान एमएलसी लहर सिंह सिरोया को मैदान में उतार दिया. इसके जवाब में कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के अलावा कर्नाटक कांग्रेस के महासचिव मंसूर अली खान को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा कर दिया.

वहीं, जेडीएस की तरफ से कुपेंद्र रेड्डी मैदान में हैं. इस तरह कर्नाटक में चौथी सीट के लिए बीजेपी के लहर सिंह सिरोया, कांग्रेस के मंसूर अली खान और जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी के बीच टक्कर हो सकती है.

बता दें, मौजूदा सदन में स्पीकर समेत बीजेपी के 120, कांग्रेस के 69, जेडीएस के 32 विधायक हैं. अन्य छोटे दलों के 4 विधायक हैं. संख्याबल के मुताबिक बीजेपी के 2 और कांग्रेस के एक उम्मीदवार को आसानी से जीत मिल सकती है. चौथी सीट के लिए तीन पार्टियों में मुकाबला होगा. अपने तीसरे उम्मीदवार के लिए बीजेपी के पास 28 अतिरिक्त वोट हैं. वहीं, दूसरे उम्मीदवार के लिए कांग्रेस के पास 23 अतिरिक्त वोट होंगे. जबकि, जेडीएस उम्मीदवार को 32 वोट ही मिल सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jun 2022,08:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT