advertisement
Rajya Sabha Election: विदेश मंत्री एस जयशंकर ( S Jaishankar) और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O' Brien) सहित ग्यारह नेताओं को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है. पश्चिम बंगाल की छह सीटों, गुजरात की तीन सीटों और गोवा की एक सीट पर कोई मतदान नहीं हुआ क्योंकि उन सीटों पर कोई विरोधी उम्मीदवार नहीं था.
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर सहित बीजेपी के तीन उम्मीदवारों को सोमवार को गुजरात से राज्यसभा के लिए "निर्विरोध" निर्वाचित घोषित किया गया. जयशंकर के अलावा, 6 साल के कार्यकाल के लिए संसद के उच्च सदन के लिए चुने गए अन्य दो बीजेपी उम्मीदवार केसरीदेवसिंह झाला और बाबूभाई देसाई हैं.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 6 में से एक सीट बीजेपी के अनंत महाराज ने निर्विरोध जीता है.
डेरेक ओ'ब्रायन के अलावा, पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य बने अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता हैं:
सुखेंदु शेखर रॉय
डोला सेन
साकेत गोखले
समीरुल इस्लाम
प्रकाश बारिक
गोवा से बीजेपी उम्मीदवार सदानंद शेट तनावडे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)