advertisement
शीतकालीन सत्र के दौरान जारी हंगामे के बीच बीते हफ्ते राज्यसभा (Rajya Sabha) के निर्धारित बैठक के समय का 52 प्रतिशत से अधिक वक्त हंगामे और विरोधों के कारण खराब हो गया. लेकिन बीते गुरुवार 02 दिसम्बर और 03 दिसम्बर शुक्रवार को पूरी गति के साथ होते काम ने सामान्य कामकाज की वापसी की उम्मीद को बहाल किया.
विपक्षी सांसद कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से राज्य सभा से 12 सांसदों को मानसून सत्र के आखिरी दिन हंगामे के लिए निलंबित करना शामिल है.
विपक्ष ने इस निलंबन को "अलोकतांत्रिक" और "सेलेक्टिव" बताया है, सभापति एम वेंकैया नायडू ने निलंबन वापस लेने से मना कर दिया है. निलंबन वापिस न लेने का कारण यह बताया गया है कि निलंबित सदस्यों ने "पश्चाताप व्यक्त नहीं किया है." हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा है कि इस सदन को अपने फैसले पर विचार करना है. और यह इससे सम्बंधित सभी के लिए है कि इसे आगे बढ़ाया जाए.
रिपोर्ट्स के अनुसार एक रिलीज में कहा गया था कि पिछले सप्ताह के दौरान सदन की प्रोडक्टिविटी निर्धारित समय की 47.70 प्रतिशत रही है. इसमें यह भी कहा गया कि सदन गुरुवार को निर्धारित समय से 33 मिनट ज्यादा के लिए बैठ गया. जिससे एक हफ्ते के लिए कुल प्रोडक्टिविटी बढ़कर 49.70 प्रतिशत हो गई थी.
रिलीज में कहा गया है कि सदन ने शुक्रवार को पूरे ढाई घंटे के निर्धारित समय के लिए गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य को पूरा किया. पिछली बार ऐसा 7 फरवरी, 2020 को बजट सत्र के दौरान हुआ था.
(न्यूज इनपुट्स- एनडीटीवी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)