ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीतकालीन सत्रः दोनों सदनों में 30 नवंबर को क्या-क्या हुआ?

दोनों ही सदनों में उठक पठक जारी रही और कार्यवाही को 1 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोक सभा (Lok Sabha) की कार्यवाही कल यानी एक दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. संसद के शीतकालीन सत्र (Winter session) का आज दूसरा दिन भी गरमा गर्मी के बीच बीता. दोनों ही सदनों में उठा पटक जारी रही और दोनों की कार्यवाही को 1 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्य सभा (Rajya Sabha) से 12 सांसदों के बर्खास्त करने का मुद्दा लोक सभा और राज्य सभा दोनों में ही गरमाया रहा. इस बीच विपक्ष के नेताओं ने राज्य सभा से बर्खास्त सांसदों को लेकर राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू से मुलाकात की तो दूसरी ओर लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेताओं के साथ मीटिंग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोक सभा में दिनभर चली यह गतिविधियां

  • राज्य सभा से 12 सासंदो को निलंबित करने की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस ने एक दिन के लिए लोक सभा का बहिष्कार करने का फैसला किया.

  • गृह मंत्रालय की ओर से नित्यानंद राय ने लोक सभा में बताया की गुजरात के मुंद्रा एयरपोर्ट से 21,000 करोड़ रूपये की हीरोइन बरामद होने की जांच एनआईए (NIA) द्वारा कराई जा रही है. उन्होंने लिखित जवाब में कहा कि ऐसा कोई डेटा सामने नहीं आया है जो दिखाता हो की एयरपोर्ट या समुद्र पोर्ट के प्राइवेटाइजेशन के बाद ड्रग्स की तस्करी में भी बढ़ोतरी हुई हो.

  • गृह मंत्रालय की ओर से नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में लोक सभा को बताया कि 13 नवंबर को असम राइफल्स पर जो हमला हुआ उसमें किसी भी तरह की विदेशी भागीदारी होने के संकेत नहीं मिले हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज 30 नवंबर को सदन में चल रहे गतिरोध पर चर्चा करने और उसे खत्म करने के लिए सभी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक की.
  • बैठक खत्म होने के बाद लोक सभा में डेड-लॉक खत्म हुआ और स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेताओं को सदन में अपनी बात रखने का मौका दिया.

  • महाराष्ट्र से कटकर अलग विदर्भा राज्य बनाने की अटकलों को गृह मंत्रालय की ओर से लिखित जवाब में खारिज कर दिया गया.

  • हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (सैलरी एंड कंडीशंस ऑफ सर्विस अमेंडमेंट बिल , 2021) लोक सभा में पेश किया गया .

  • उसके बाद दोनों सदनों को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्य सभा में आज दिनभर यह चला

  • रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सभा से 12 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड करने के विरोध में कुछ विपक्षी पार्टियां पूरे शीतकालीन सत्र का बहिष्कार करना चाहती थी. जिसका कांग्रेस ने समर्थन नहीं किया क्योंकि सरकार को संसद में पूरी छूट मिल सकती थी.

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्य सभा में बताया कि भारत में इस वैरिएंट का अबतक एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. सरकार इसके खिलाफ हर मुमकिन कदम उठा रही है.
  • मलिक्कार्जुन खड़गे ने विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू से सदन से बर्खास्त किये गए सांसदों का सस्पेंशन वापस लेने की मांग की. वेंकैया नायडू ने नियमों का हवाल देकर बताया कि यह मांग पूरी नहीं की जा सकती.

  • क्रिप्टोकरेंसी के बैन को लेकर जारी संशय के बीच फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस पर संपूर्ण बैन लगाने की कोई योजना नहीं है. लेकिन आरबीआई और सेबी के जरिये इसकी जागरूकता को लेकर विचार जरूर है. सरकार जल्द ही इसपर एक बिल लाएगी.

  • उसके बाद सदन को 1 दिसंबर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×