Home News India Raksha Bandhan: बॉर्डर पर महिलाओं ने BSF जवानों को बांधी राखी
Raksha Bandhan: बॉर्डर पर महिलाओं ने BSF जवानों को बांधी राखी
देश में आज स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षाबंधन का भी पर्व मनाया जा रहा है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
अटारी-वाघा बॉर्डर पर महिलाओं ने बीएसएफ जवानों की कलाइयों पर बांधी राखी
(फोटो: ANI)
✕
advertisement
देश में आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का भी पर्व मनाया जा रहा है. भाई-बहनों के पावन प्यार के प्रतीक का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन से जुड़ी हर हलचल आप इस LIVE ब्लॉग में देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रक्षाबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया संदेश
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सोनिया गांधी ने कहा:
“रक्षाबंधन हमारी गौरवशाली संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है. यह पर्व न केवल बहनों-भाइयों के बीच पवित्र संबंध का परिचायक है, बल्कि यह त्योहार देश के लोगों और समुदायों के बीच परस्पर प्रेम, भाईचारे व सहयोग को भी दर्शाता है. मुझे यकीन है कि इस पवित्र पर्व से पारिवारिक बंधन मधुर और मजबूत होंगे. एक ऐसे सुरक्षित समाज की स्थापना होगी, जिसमे लिंग के आधार पर भेदभाव की जरा-सी भी गुंजाइश न हो.”
Rakha Bandhan 2019 : यूपी की राज्यपाल ने सीएम योगी को बांधी राखी
यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी.