Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव में रैली और रोड शो की अनुमति नहीं- चुनाव आयोग

पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव में रैली और रोड शो की अनुमति नहीं- चुनाव आयोग

यदि किसी को अनुमति पहले दी गई है, तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पश्चिम बंगाल</p></div>
i

पश्चिम बंगाल

null

advertisement

कोरोना(Covid) के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग(Election commission) ने कहा है कि नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान किसी रोड शो, बाइक रैलियों की अनुमति नहीं है. केवल 5 लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति है. 50% क्षमता के साथ इनडोर स्थानों पर राजनीतिक बैठकों की अनुमति दी गई है और खुली जगह में राजनीतिक रैलियों के लिए 500 लोगों की अनुमति होगी.

बता दें कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान शाम चार बजे तक पदयात्रा की अनुमति थी. इसके साथ ही प्रत्येक नगर पालिका में नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इस बार कार और बाइक रैलियों की अनुमति नहीं होगी. यदि किसी को अनुमति पहले दी गई है, तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों सहित पांच से अधिक लोगों के साथ घर-घर प्रचार करने की अनुमति नहीं है. खुले मैदान में 500 से अधिक लोगों के साथ सार्वजनिक सभा करने पर रोक लगा दी गई है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

22 जनवरी को चुनाव

चुनाव प्रचार का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक घटा कर कम कर दिया गया है. चुनाव के 72 घंटे पहले साइलेंस जोन लागू हो जाएगा. मतदान केंद्र पर मास्क, थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगा तथा मतदान के अंतिम घंटे में कोविड मरीजों को एंबुलेंस तक लाया जाएगा. नामांकन केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं. सिलीगुड़ी, चंदननगर, विधाननगर, आसनसोल नगर निगम के चुनाव 22 जनवरी 2022 को होंगे

राज्य में 1 जनवरी को 4,512 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद इसके सक्रिय कोरोना मामलों की कुल संख्या 13,300 तक पहुंच गयी है. देश में महाराष्ट्र और केरल के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सक्रिय कोरोना मामले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT