advertisement
रामचंद्र गुहा का कहना है कि राहुल गांधी का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी को फायदा ही पहुंचाएगा. केरल लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए गुहा ने केरल के लोगों से सवाल पूछा कि उन्होंने राहुल गांधी का चुनाव क्यों किया.
गुहा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी एक सभ्य और अच्छे तौर-तरीकों वाले इंसान हैं. उनसे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोई परेशानी नहीं है.
नरेंद्र मोदी ने खुद को बनाया है. उन्होंने 15 साल तक एक राज्य को चलाया है. उनके पास प्रशासनिक अनुभव है. वह बेहद कड़ी मेहनत करने वाले हैं और वे कभी यूरोप में छुट्टियां मनाने नहीं जाते. मैं पूरी गंभीरता के साथ यह बात कहता हूं.
बता दें रामचंद्र गुहा उन बुद्धिजीवियों में से एक हैं, जिन्होंने खुलकर नए नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध किया है. बैंगलुरू में एक प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.
इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदुओं, पारसी, जैन, बौद्ध, क्रिश्चियन और सिखों को नागरिकता देने की शर्तों को आसान किया गया है.
पढ़ें ये भी: निर्भया की मां दोषियों को माफ कर दें: सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)