Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: PM मोदी के साथ यजमान के रूप में मौजूद रहने वाले 15 कपल कौन?

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: PM मोदी के साथ यजमान के रूप में मौजूद रहने वाले 15 कपल कौन?

Ram Mandir Inauguration: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को 14 नामों की एक लिस्ट शेयर की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राम मंदिर: पूरे भारत से 15 जोड़े प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के रूप में होंगे शामिल</p></div>
i

राम मंदिर: पूरे भारत से 15 जोड़े प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के रूप में होंगे शामिल

advertisement

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होना है. इस मौके पर देश भर से विभिन्न जातियों और वर्गों के कुल 15 जोड़े सोमवार को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान "यजमान" का कर्तव्य निभाएंगे. जोड़ों में दलित, आदिवासी, ओबीसी और अन्य जातियां शामिल होंगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को 14 नामों की एक लिस्ट शेयर करते हुए कहा कि दूसरे नाम की घोषणा बाद में की जाएगी. यजमान के रूप में, ये जोड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राम मंदिर अभिषेक समारोह के दौरान अनुष्ठान करेंगे.

14 जोड़े कौन हैं?

14 नामों की सूची में आरएसएस से जुड़े वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी भी शामिल हैं. आदिवासी समुदाय से आने वाले खराड़ी उदयपुर के रहने वाले हैं. तीन यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से हैं. इनमें काशी के डोम राजा अनिल चौधरी भी शामिल हैं. वाराणसी के मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर पीढ़ियों से चिताएं जलाने की जिम्मेदारी डोमों की रही है. वे खुद को "पौराणिक राजा कालू डोम की विरासत का उत्तराधिकारी" होने का भी दावा करते हैं. वाराणसी से कैलाश यादव और कवीन्द्र प्रताप सिंह अन्य दो नाम हैं.

सूची में अन्य नाम हैं असम के राम कुई जेमी, सरदार गुरु चरण सिंह गिल (जयपुर), कृष्ण मोहन (हरदोई, रविदासी समाज से), रमेश जैन (मुल्तानी), अदलारसन (तमिलनाडु), विट्ठलराव कांबले (मुंबई), महादेव राव गायकवाड़ (लातूर, घुमंतु समाज ट्रस्टी), लिंगराज वासवराज अप्पा (कर्नाटक में कालाबुरागी), दिलीप वाल्मिकी (लखनऊ), और अरुण चौधरी (हरियाणा में पलवल).

आरएसएस नेता अनिल मिश्रा, संगठन की अवध शाखा के सदस्य, और पत्नी उषा मुख्य यजमान हैं जो अभिषेक कार्यक्रम से पहले अनुष्ठान करेंगे. मिश्रा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 15 ट्रस्टियों में से एक हैं, जिसका गठन निर्माण की देखरेख के लिए 2020 में किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT