advertisement
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Praan Pratishtha) कार्यक्रम में 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. समारोह सोमवार, 22 जनवरी को होने वाला है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, छत्तीसगढ़ , राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्य सरकारों ने सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पूरे दिन की छुट्टी या आधे दिन की छुट्टी का आदेश दिया गया है.
असम सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. सीएमओ के एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर असम राज्य भर में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और कॉलेज सोमवार, 22 जनवरी 2024 को बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा- "अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी."
दिल्ली सरकार ने 22 जनवरी 2024 को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन के काम की घोषणा की है.
हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी 2024 को राज्य के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी (दोपहर 2.30 बजे) का ऐलान किया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 22 जनवरी 2024 को छुट्टी रहेगी.
स्कूल शिक्षा विभाग के एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर राज्य सरकार ने 22 जनवरी 2024 को राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
राज्य सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. राम मंदिर उद्घाटन को देखते हुए मुंबई विश्वविद्यालय, ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग इंस्टीट्यूट और ठाणे उप-केंद्र ने 22 जनवरी को होने वाले परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
ओडिशा सरकार के सरकारी प्रतिष्ठानों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सोमवार 22 जनवरी को आधे दिन (दोपहर 2:30 बजे तक) बंद रखने का आदेश दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
राजस्थान में स्कूल और कॉलेज में सोमवार, 22 जनवरी दोपहर 2:30 बजे के बाद बंद रहेंगे.
त्रिपुरा सरकार ने भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आधी छुट्टी की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल और कॉलेजों में भी सोमवार, 22 जनवरी को छुट्टी रहेगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने का एवं सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)