ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए नेपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Nepal to Ayodhya Train: नेपाल से भक्तों को अयोध्या ले जाने के लिए 20 कोच वाली ट्रेन भेजेगा भारतीय रेलवे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इस अवसर पर नेपाल में बसे भगवान राम के भक्तों को अयोध्या ले जाने के लिए भारत की ओर से एक विशेष ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन मां सीता के जन्मस्थान नेपाल के जनकपुर से चलाई जायेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने शनिवार, 20 जनवरी को बताया कि भारत सरकार श्रद्धालुओं को लाने के लिए नेपाल में एक समर्पित ट्रेन भेजेगी, जबकि नेपाल से हजारों लोग पहले ही अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.

नेपाल भारत के अलावा हिंदू-बहुल देशों में से एक है.

श्रद्धालु जयनगर-जनकपुर रेलवे मार्ग से होकर जाएंगे, जो नेपाल और भारत के बीच एकमात्र सीमा पार रेल कनेक्शन है. यह भारत की सहायता से बिछाया गया था. भारतीय रेलवे 20 कोच वाली ट्रेन भेजेगा.

नेपाल रेलवे कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक निरंजन झा ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार, विशेष ट्रेन रविवार को जनकपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी.

22 जनवरी को समारोह में नेपाल से हजारों हिंदू श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.

नेपाल के कई शहरों ने स्थानीय निवासियों से इस दिन को "दीपोत्सव" के साथ मनाने का आग्रह किया है. कुछ शहरों में अधिकारियों ने सोमवार को शराब और गैर-शाकाहार खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

किराया कितना होगा?

नेपाली विदेश मंत्रालय ने 22 जनवरी के लिए एक समर्पित रेलवे सेवा की व्यवस्था करने के लिए भारतीय दूतावास को अनुरोध भेजा था.

निरंजन झा ने कहा कि टिकट बुकिंग शनिवार, 20 जनवरी दोपहर को खुल गई. रविवार, 21 जनवरी की सुबह विशेष रेल अयोध्या के लिए रवाना होगी. किराया श्रद्धालुओं द्वारा वहन किया जाएगा.

निरंजन झा ने बताया कि सेकेंड एसी कोच का किराया तीन हजार नेपाली रुपये (लगभग 1,882 रुपये), थर्ड एसी कोच का किराया दो हजार नेपाली रुपये (लगभग 1255 रुपये) और स्लीपर क्लास का किराया एक हजार नेपाली रुपये (लगभग 627 रुपये) होगा.

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के अनुरोध पर ट्रेन का किराया कम कर दिया गया है. ट्रेन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सोमवार रात 11 बजे अयोध्या से वापस आएगी.

इस बीच, जनकपुर में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास ने मधेश प्रांत के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव से राम मंदिर के उद्घाटन के दिन मधेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने का अनुरोध किया है.

महंत राम रोशन ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की मांग करते हुए मुख्यमंत्री यादव को ज्ञापन भी सौंपा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×