Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राहुल, ममता से केजरीवाल तक, विपक्ष ने क्या किया?

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राहुल, ममता से केजरीवाल तक, विपक्ष ने क्या किया?

Ram Mandir Pran Pratishtha: PM मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हुआ.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राहुल, ममता से केजरीवाल तक, विपक्ष ने आज क्या किया?</p></div>
i

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राहुल, ममता से केजरीवाल तक, विपक्ष ने आज क्या किया?

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा एडिटेड)

advertisement

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में पूरे धूम-धाम के साथ सोमवार, 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्रधानमंत्री मोदी, RSS चीफ मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी समेत देशभर के साधु-संतों की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस समारोह में अध्यात्म, राजनीति, उद्योग, मनोरंजन, खेल से जुड़े नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. हालांकि, विपक्ष के नेता इस समारोह में शामिल नहीं हुए. चहिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज क्या किया?

राहुल को नहीं मिली मंदिर में प्रवेश की अनुमित

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. सोमवार को वो असम में रहे. सुबह राहुल गांधी का नगांव जिले के बटाद्रवा स्थित श्री श्री शंकरदेव सत्र जाने का कार्यक्रम था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें करीब 17 किलोमीटर पहले ही हैबोरगांव में रोक दिया. इसके बाद राहुल नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वहीं धरने पर बैठ गए. मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा,

“मुझे मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है. ये नहीं चाहते कि मैं मंदिर जाऊं. साफ है कि ऊपर से आदेश आया है.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "BJP सरकार को आस्था पर पहरा लगाने का हक किसने दिया? यह अन्याय है, हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे."

ममता बनर्जी ने निकाली सर्वधर्म संभाव रैली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुईं. सोमवार को उन्होंने कोलकाता स्थिति काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो चर्चा भी गईं. ममता ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ सर्वधर्म संभाव रैली निकाली.

बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "हम निर्दोषों के शवों पर बने पूजा स्थल को कैसे स्वीकार कर सकते हैं?” इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसकी पूजा करता है. मुझे देश में बेरोजगारी से दिक्कत है. देश का पैसा कहां गया?"

भंडारे में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से शोभा यात्रा, सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन हुआ. दिल्ली सरकार के मंत्री धार्मिक आयोजनों में शामिल हुआ. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित भंडारों में शामिल हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उद्धव ठाकरे ने की गोदावरी पूजा

विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे भी अयोध्या नहीं गए. उन्होंने सोमवार शाम को गोदावरी पूजा की. इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे. शिवसेना (UBT) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पूजा और आरती की तस्वीरें शेयर की हैं.

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए. उन्होंने स्व. जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ शिवपाल यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि अखिलेश ने सपरिवार अयोध्या जाने की बात कही है.

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम को वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने व्यवसायी समाज के उत्थान और सम्मान के लिए सरकार की ओर से किए गए कार्यों के लिए सीएम का आभार जताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT