Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ramadan:रमजान पर गुलजार चांदनी चौक- जामा मस्जिद, यहां रात नहीं होती.. देखें फोटो

Ramadan:रमजान पर गुलजार चांदनी चौक- जामा मस्जिद, यहां रात नहीं होती.. देखें फोटो

Ramadan 2023 Photos: रमजान की रात में जामा मस्जिद और चांदनी चौक की खूबसूरत तस्वीरें देखिए

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रमजान में चांदनी चौक की रौनक</p></div>
i

रमजान में चांदनी चौक की रौनक

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

advertisement

पवित्र महीने रमजान (Ramadan 2023) की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान इस्लाम धर्म में यकीन रखने वाले लोग रोजा रखते हैं. ये रोजा फजर (सुबह की नमाज) से लेकर मगरिब की आजान यानी शाम की नमाज तक होता है. इसके बाद रोजा खोला जाता है, जिसे इफ्तारी या इफ्तार का वक्त कहा जाता है. इफ्तारी के वक्त राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. आइए देखते हैं रमजान के मौके पर चांदनी चौक इलाके की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

रात के वक्त दिल्ली की जामा मस्जिद का खूबसूरत दृश्य.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

रमजान की रात चांदनी चौक को सजाया गया है.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

रमजान के दौरान इफ्तारी पर चांदनी चौक  बाजार खजूरों से गुलजार दिखा. रमजान में ज्यादातर लोग रोजा खजूर खाकर ही तोड़ते हैं यानी खजूर से इफ्तार की शुरुआत करने को इस्लाम में बेहतर माना जाता है. 

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

मावा जलेबी मिल जाए तो दिल बाग़-बाग़ जो जाता है, ऊपर से यह मावा जलेबी पुरानी दिल्ली की हो तो क्या ही कहना.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

तस्बीह की दुकान पर भी रौनक देखने को मिली. लोग अल्लाह या भगवान का नाम जपने के लिए तस्बीह का इस्तेमाल करते हैं.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

इबादत के लिए तस्बीह देखता एक शख्स.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

जामा मस्जिद के पास फोटो खिंचाना तो बनता है.. सोशल मीडिया पर भी तो पोस्ट करना है.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

शाही टुकड़ा, मावा, लस्सी, आइसक्रीम, मिठाई की दुकान पर अलग ही रौनक देखने को मिलता है.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इफ्तारी के बाद दोस्तों के साथ शाही टुकड़े का मजा लेते लोग.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

तरबूज शेक यानी कि 'मोहब्बत के शरबत' बनाते दुकानदार, 

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

अलग-अलग तरह का शाही शिरमाल.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

रमजान महीने में देसी घी से बनीं सेवइयों की महक से चांदनी चौक का बाजार गुलजार.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

रंग-बिरंगी चुड़ी बेचते एक दुकानदार.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

चांदनी चौक का मशहूर कबाब.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

चांदनी चौक में एक दुकान में रंग-बिरंगी टोपी.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

चाशनी में डूबा गुलाब जामुन.

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में गर्मी के मौसम में तरबूज शेक खूब मिलता है. एक दुकानदार ने इस मोहब्बत के शरबत का नाम दिया है. 

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT