advertisement
कोरोनावायरस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस महज ध्यान भटकाने के लिए है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
कोरोना वायरस पर बोलते हुए यादव का वीडियो भी सामने आया है. इसमें वे दावा करते हैं कि वे कोरोना पीड़ितों को गले लगाने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा,
रमाकांत यादव आजमगढ़ से पूर्व सांसद हैं. चार बार सांसद रहे रमाकांत यादव बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा भी रह चुके हैं.
बता दें भारत में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. अब तक 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद केरल और कर्नाटक में भी स्थिति खराब है. अब तक चार लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत भी हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक में हुई थी. उसके बाद दिल्ली में एक 68 साल की बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी.
कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सब तरह की दुकानें, शॉपिंग मॉल, ट्रेन, बस बंद रहेंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने 9 उपाय बताते हुए आमजन से जनता कर्फ्यू की अपील की थी.
पढ़ें ये भी: WHO ने चेताया-हल्के में न लें,कोरोनावायरस यूथ के लिए भी बड़ा खतरा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)