ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO ने चेताया-हल्के में न लें,कोरोनावायरस यूथ के लिए भी बड़ा खतरा 

‘कोरोनावायरस के चलते युवाओं को भी हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस के मुताबिक, कोरोनावायरस से युवाओं को कोई खतरा नहीं है यह सोचना गलत है. उन्होंने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस के चलते युवाओं को भी हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है यहां तक कि ये जानलेवा भी साबित हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुजुर्गों पर ज्यादा असर लेकिन युवा भी चपेट में

गेब्रेयेसस का कहना है कि युवाओं द्वारा किया गया चयन किसी के लिए जीवन और मौत का अंतर हो सकता है. उन्होंने कहा कि बूढ़े लोगों पर इस वायरस का ज्यादा प्रभाव पड़ा है लेकिन युवा लोग भी इससे बचे हुए नहीं हैं.

गेब्रेयेसस ने कहा, ‘’मैं आभारी हूं कि काफी युवा कोरोनावायरस से लड़ने में योगदान दे रहे हैं न कि वायरस को फैलाने में. एकजुटता कोविड 19 को हराने के लिए महत्वपूर्ण है.’’

युवाओं के लिए WHO की यह चेतावनी उन रिपोर्ट्स के बाद सामने आई है जिनमें कहा गया था कि बहुत से देशों में युवा कोरोनावायरस को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि यह वायरस केवल बूढ़े लोगों को प्रभावित करता है. हालांकि, अध्ययन से पता चला है कि इस वायरस से सभी उम्र के लोग संक्रमित हो सकते हैं लेकिन उम्रदराज और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में 11000 से ज्यादा मौत

नोवेल कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 11,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमण के 276,400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां कितनी मौतें?

  • इटली: 4,032
  • चीन: 3,255
  • ईरान: 1,433
  • स्पेन: 1,093
  • फ्रांस: 450
  • अमेरिका: 275

इटली में 24 घंटे में ही 627 मौतें दर्ज की गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×