Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Reliance AGM 2023:अंबानी का ऐलान-हर भारतीय तक AI,दिसंबर तक पूरे देश में 5G| 10 बड़ी बातें

Reliance AGM 2023:अंबानी का ऐलान-हर भारतीय तक AI,दिसंबर तक पूरे देश में 5G| 10 बड़ी बातें

Reliance AGM 2023: नीता अंबानी का RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा, ईशा-आकाश,अनंत की एंट्री

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Reliance AGM Meeting</p></div>
i

Reliance AGM Meeting

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक (Reliance AGM 2023) की. जिसमें मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों- ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई. इसके साथ ही, कंपनी के बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्स से नीता अंबानी ने इस्तीफा दे दिया. हर साल की तरह रिलायंस की इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, चलिए उनके बारे में जानते हैं...

1. ईशा, आकाश और अनंत अंबानी बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्स  में होंगे शामिल

रिलायंस कंपनी की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया "आरआईएल (RIL) के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में मानव संसाधन, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति की मंजूरी के लिए शेयरहोल्डर्स से विचार किया और सिफारिश की. उनकी नियुक्ति शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी."

2. सबके लिए AI की घोषणा

Jio ने सबके लिए AI की घोषणा की है. कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि Jio प्लेटफॉर्म का लक्ष्य भारत-विशिष्ट AI मॉडल विकसित करना है और कंपनी 200 MW AI-रेडी कंप्यूटिंग क्षमता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

3. दिसंबर तक पूरे देश में 5G की घोषणा

मुकेश अंबानी ने कहा कि शहरों की 96 फीसदी आबादी 5G से कवर कर ली गई है. Jio दुनिया में सबसे तेजी से 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली कंपनी बन गई है. कंपनी का लक्ष्य 2023 के अंत तक देश में 1 मिलियन 5G यूजर्स का है. दिसंबर 2023 से (1 मिलियन 5G सेल) Jio 5G ब्रॉडबैंड कनेक्शन पूरे देश में उपलब्ध होगा.

4. जियो स्मार्ट होम सर्विस

RIL ने जियो स्मार्ट होम सेवाओं की घोषणा की. जियो फाइबर के 10 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं और एयरफाइबर (AirFiber) के साथ कंपनी 200 मिलियन अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं का लक्ष्य रख रही है. Jio स्मार्ट होम सेवाओं को JioHome ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और कंपनी वाई-फाई नेटवर्क को अनुकूलित करने के लिए AI का उपयोग कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. गणेश चुतर्थी पर लॉन्च होगा JioAiFiber

जियोएयरफाइबर जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा. ये 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर लॉन्च किया जाएगा. अगले 3 साल में कंपनी का लक्ष्य इसे 200 मिलियन घरों तक पहुंचाने का है.

6. 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G फोन दिलाने का लक्ष्य

रिलायंस की बैठक में बताया गया कि भारत में अभी 250 मिलियन यूजर्स 2G फोन का उपयोग कर रहे हैं. उनके लिए कंपनी ने किफायती दाम पर 4G जियो भारत फोन लॉन्च किए. जिसकी कीमत 999 रुपये है.

7. गीगा फैक्ट्री सेटअप करेगी रिलायंस

कंपनी की ओर से बताया गया कि 2026 तक कंपनी एक गीगा फैक्ट्री खोलेगी. इसके साथ, कंपनी एक बैट्री रिसाइकलिंग यूनिट भी सेटअप पर काम कर रही है.

8. RIL ने 100 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया

एजीएम में बताया गया कि रिलायंस रिटेल ने 100 करोड़ के ट्रांसजेक्शन का एक मुख्य पड़ाव पार कर लिया है और वित्त वर्ष 23 में 78 करोड़ से अधिक ग्राहक आए. रजिस्टर्ड ग्राहक बढ़कर 25 करोड़ हो गए. ईशा अंबानी ने कहा "हम भारत की 30 प्रतिशत से अधिक आबादी को वैल्यू प्रदान कर रहे हैं.

9. सबसे बड़ा बॉयो एनर्जी प्रोड्यूसर बना RIL

मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा बॉयो एनर्जी प्रोड्यूसर बन गया है. अंबानी ने बताया कि दस महीने में कंपनी ने कर्मशियल लेवल पर बाराबंकी में पहला बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र चालू किया है.

10. कार्बन फाइबर में टॉप 3 में आने का लक्ष्य

कंपनी गुजरात के हाजरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर यूनिट पर काम कर रही है. कंपनी का वर्ल्डवाइ़ड कार्बन फाइबर में टॉप 3 में आने का लक्ष्य है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT