advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक (Reliance AGM 2023) की. जिसमें मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों- ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई. इसके साथ ही, कंपनी के बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्स से नीता अंबानी ने इस्तीफा दे दिया. हर साल की तरह रिलायंस की इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, चलिए उनके बारे में जानते हैं...
रिलायंस कंपनी की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया "आरआईएल (RIL) के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में मानव संसाधन, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति की मंजूरी के लिए शेयरहोल्डर्स से विचार किया और सिफारिश की. उनकी नियुक्ति शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी."
Jio ने सबके लिए AI की घोषणा की है. कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि Jio प्लेटफॉर्म का लक्ष्य भारत-विशिष्ट AI मॉडल विकसित करना है और कंपनी 200 MW AI-रेडी कंप्यूटिंग क्षमता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि शहरों की 96 फीसदी आबादी 5G से कवर कर ली गई है. Jio दुनिया में सबसे तेजी से 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली कंपनी बन गई है. कंपनी का लक्ष्य 2023 के अंत तक देश में 1 मिलियन 5G यूजर्स का है. दिसंबर 2023 से (1 मिलियन 5G सेल) Jio 5G ब्रॉडबैंड कनेक्शन पूरे देश में उपलब्ध होगा.
RIL ने जियो स्मार्ट होम सेवाओं की घोषणा की. जियो फाइबर के 10 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं और एयरफाइबर (AirFiber) के साथ कंपनी 200 मिलियन अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं का लक्ष्य रख रही है. Jio स्मार्ट होम सेवाओं को JioHome ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और कंपनी वाई-फाई नेटवर्क को अनुकूलित करने के लिए AI का उपयोग कर रही है.
जियोएयरफाइबर जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा. ये 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर लॉन्च किया जाएगा. अगले 3 साल में कंपनी का लक्ष्य इसे 200 मिलियन घरों तक पहुंचाने का है.
रिलायंस की बैठक में बताया गया कि भारत में अभी 250 मिलियन यूजर्स 2G फोन का उपयोग कर रहे हैं. उनके लिए कंपनी ने किफायती दाम पर 4G जियो भारत फोन लॉन्च किए. जिसकी कीमत 999 रुपये है.
कंपनी की ओर से बताया गया कि 2026 तक कंपनी एक गीगा फैक्ट्री खोलेगी. इसके साथ, कंपनी एक बैट्री रिसाइकलिंग यूनिट भी सेटअप पर काम कर रही है.
एजीएम में बताया गया कि रिलायंस रिटेल ने 100 करोड़ के ट्रांसजेक्शन का एक मुख्य पड़ाव पार कर लिया है और वित्त वर्ष 23 में 78 करोड़ से अधिक ग्राहक आए. रजिस्टर्ड ग्राहक बढ़कर 25 करोड़ हो गए. ईशा अंबानी ने कहा "हम भारत की 30 प्रतिशत से अधिक आबादी को वैल्यू प्रदान कर रहे हैं.
मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा बॉयो एनर्जी प्रोड्यूसर बन गया है. अंबानी ने बताया कि दस महीने में कंपनी ने कर्मशियल लेवल पर बाराबंकी में पहला बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र चालू किया है.
कंपनी गुजरात के हाजरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर यूनिट पर काम कर रही है. कंपनी का वर्ल्डवाइ़ड कार्बन फाइबर में टॉप 3 में आने का लक्ष्य है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)