Reliance AGM: नीता अंबानी ने सोमवार (28 अगस्त) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया, जिससे अब उनके बच्चे ईशा, आकाश और अनंत के लिए RIL बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Directors) बनने का रास्ता साफ हो गया.
बोर्ड ने की नियुक्ति की सिफारिश
कंपनी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "आरआईएल के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में मानव संसाधन, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति की मंजूरी के लिए शेयरधारकों से विचार किया और सिफारिश की. उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी."
RIL की चेयरपर्सन बनीं रहेंगी नीता अंबानी
हालांकि, नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी. कंपनी के बयान में कहा गया है कि वे "भारत के लिए और भी अधिक प्रभाव डालने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को मार्गदर्शन और सक्षम करने के लिए अपनी ऊर्जा और समय समर्पित करने" के लिए बोर्ड से इस्तीफा देने के उनके फैसले का सम्मान करते हैं.
नीता अंबानी बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में आरआईएल बोर्ड की सभी बैठकों में भाग लेना जारी रखेंगी.
कंपनी ने क्या कहा?
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी पिछले कुछ वर्षों से आरआईएल के प्रमुख व्यवसायों से निकटता से जुड़े हुए हैं और उनका नेतृत्व और प्रबंधन कर रहे हैं और रिलायंस की प्रमुख सहायक कंपनियों के बोर्ड में काम कर चुके हैं.
'कंपनी को मिलेगा लाभ'
बोर्ड ने कहा, "आरआईएल के बोर्ड में उनकी नियुक्ति से आरआईएल को उनकी अंतर्दृष्टि से लाभ मिलेगा और नए विचारों को बढ़ावा मिलेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)