Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उम्मीद से अच्छे रिलायंस के तिमाही नतीजे, सालाना तौर पर आय 24% गिरी

उम्मीद से अच्छे रिलायंस के तिमाही नतीजे, सालाना तौर पर आय 24% गिरी

पहली तिमाही के मुकाबले जियो की आय में भी करीब 7% का इजाफा हुआ है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी
i
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी
(Photo: Quint Hindi)

advertisement

ऑयल, टेलीकॉम और रिटेल तीन कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज (RIL) के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं. ब्लूमबर्ग ने जो अनुमान लगाया था कंपनी के नतीजे उससे बेहतर रहे हैं. रिलायंस को दूसरी तिमाही में 10,602 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग का अनुमान था कि कंपनी को 8,441 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा. इसके अलावा कंपनी की आय भी अनुमान से ज्यादा रही है. हालांकि सालाना तौर पर कंपनी की आय करीब 24% गिरी है. कंपनी को दूसरी तिमाही में 1,16,195 करोड़ रुपये की आय हुई है. कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 5.70/bbl रहा है.

जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस जियो ने 2844 करोड़ रुपये का मुनाफा बनाया है. वहीं इसी फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में जियो ने 2520 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. पहली तिमाही के मुकाबले जियो की आय में भी करीब 7% का इजाफा हुआ है.

रिलायंस जियो के नतीजों की खास बातें

  • दूसरी तिमाही में कंपनी को 2844 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि ब्लूमबर्ग का अनुमान ता कि जियो को करीब 2670 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा. इस लिहाज से नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. पहली तिमाही में कंपनी को 2520 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तो इस तरह से मुनाफे में करीब 13% का उछाल देखने को मिला था.

  • कंपनी की आय में भी पिछली तिमाही के मुकाबले 7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पहली तिमाही में कंपनी की आय 16,557 करोड़ रुपये थी वहीं दूसरी तिमाही में आय बढ़कर 17,481 करोड़ रुपये हो गई. ब्लूमबर्ग का अनुमान था कि कंपनी की आय करीब 17,628 करोड़ रहेगी. तो आय अनुमान से थोड़ी नीचे रही है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

रिलायंस का एबिटा 18,945 करोड़ रहा है. हालांकि ये ब्लूमबर्ग के अनुमान से थोड़ा कम रहा है. कंपनी का मार्जिन 16% रहा है वहीं ये पिछले साल की दूसरी तिमाही में 14.4% था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Oct 2020,08:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT