advertisement
कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया के कई देशों में अभी भी लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियां रुक जाने से वैश्विक मंदी का माहौल बन गया है. इस मंदी की वजह से विदेशी निवेशकों ने एशियाई अर्थव्यवस्थाओं से करीब 2600 करोड़ डॉलर निकाल लिए हैं. हाल ही में जारी हुई एक कांग्रेशनल रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इस रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने भारतीय अर्थव्यवस्था से करीब 1600 करोड़ डॉलर निकाले हैं.
COVID-19 का वैश्विक आर्थिक प्रभाव पर अपनी रिपोर्ट में कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस ने कहा, "विदेशी निवेशकों ने विकासशील एशियाई अर्थव्यवस्थाओं से करीब 2600 करोड़ डॉलर निकाल लिए हैं और भारत से लगभग 1600 करोड़ डॉलर निकाले हैं. ये कदम एशिया में बड़ी आर्थिक मंदी की चिंता के बीच उठाया गया है."
कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस ने बताया है कि प्रिलिमिनरी डेटा के मुताबिक अमेरिका की जीडीपी 2020 के पहले क्वार्टर में 4.8 प्रतिशत गिर गई. ये 2008 की वैश्विक मंदी संकट के समय चौथे क्वार्टर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.
कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस (CRS) ने कहा, "IMF ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल इकनॉमी की रिकवरी अनुमान से कम रह सकती है क्योंकि अनिश्चितता, भरोसे की कमी और बिजनेसों का बंद होना बुरा असर डालेगा."
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि शून्य रह सकती है. मूडीज ने कहा है कि हाल के सालों में भारत की आर्थिक वृद्धि की गुणवत्ता में गिरावट आई है.
एजेंसी ने अपने नए पूर्वानुमान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि शून्य रह सकती है. इसका मतलब है कि देश की जीडीपी की स्थिति इस वित्त वर्ष में सपाट रहेगी. एजेंसी ने हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 में वृद्धि दर के 6.6 फीसदी पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)