Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Republic Day 2023:"सरफरोशी की तमन्ना.." देश और शहीदों के लिए 26 उर्दू शेर

Republic Day 2023:"सरफरोशी की तमन्ना.." देश और शहीदों के लिए 26 उर्दू शेर

Republic Day India 2023: 26 जनवरी के इस खास मौके पर पढ़िए देशभक्ति में डूबे 26 उर्दू शेर.

मोहम्मद साक़िब मज़ीद
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Republic Day 2023:"सरफरोशी की तमन्ना.." देश और देश के शहीदों के लिए 26 उर्दू शेर</p></div>
i

Republic Day 2023:"सरफरोशी की तमन्ना.." देश और देश के शहीदों के लिए 26 उर्दू शेर

(फोटो-  साकिब/क्विंट हिंदी)

advertisement

आज यानी 26 जनवरी को पूरे भारत में जश्न-ए-जम्हूरियत यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मनाया जा रहा है. हर ओर देशभक्ति और देशप्रेम का माहौल है. ऐसे में उर्दू शायरी एक ऐसा पहलू है, जो इस तरह के मौकों को और ज्यादा खास बना देता है. उर्दू अदब से जुड़े कई कलमकारों ने देश को आजादी मिलने के पहले से लेकर मौजूदा वक्त तक हिंदुस्तान के लिए लड़ने वालों को अपने अश'आर के जरिए ताकत और हौंसला दिया. 26 जनवरी के इस खास मौके पर पढ़िए ऐसे ही 26 उर्दू शेर.

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है.

-बिस्मिल अज़ीमाबादी

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा,

हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा.

- अल्लामा इक़बाल

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

कहाँ हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने,

बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ़्साने.

- सिराज लखनवी

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो,

निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो.

- जाफ़र मलीहाबादी

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ख़ुदा ऐ काश 'नाज़िश' जीते-जी वो वक़्त भी लाए,

कि जब हिन्दोस्तान कहलाएगा हिन्दोस्तान-ए-आज़ादी.

- नाज़िश प्रतापगढ़ी

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा,

आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है.

- अमीन सलौनवी

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

मैं मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,

लहू से मेरी पेशानी पे हिंदुस्तान लिख देना.

- राहत इंदौरी

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान,

अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान.

- जावेद अख़्तर

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे,

मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा.

- नामालूम

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT