Republic Day Parade LIVE Streaming: ऐसे देखें गणतंत्र दिवस की परेड

26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य झांकियां निकालती हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
71st Republic Day Parade Speech 2020 Live Telecast and Streaming on DD National News: कब और कहां देखें गणतंत्र दिवस की परेड.
i
71st Republic Day Parade Speech 2020 Live Telecast and Streaming on DD National News: कब और कहां देखें गणतंत्र दिवस की परेड.
Photo: i-Stock

advertisement

26 जनवरी 2020 को भारत 71 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. 26 जनवरी के दिन ही साल 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ था. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य झांकियां निकलती हैं. इसके अलावा जलसेना, वायुसेना और थलसेना के जवान अलग-अलग करतब दिखाते हैं. जवानों के स्टंटऔर झांकियों को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों मेहमान आते हैं. अगर आप भी गणतंत्र दिवस की परेड को लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे, कब और कहां देख सकते हैं परेड को लाइव-

Republic Day परेड का समय

26 जनवरी को सुबह 9 बजे झंडारोहण के बाद करीब 9.30 बजे परेड शुरू होगी. इसके बाद अगले तीन घंटों तक आपको अलग-अलग झांकियां देखने को मिलेंगी.

गणतंत्र दिवस परेड कहां देख सकते हैं?

गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और डीडी न्यूज पर किया जाएगा.

सांकेतिक भाषा में गणतंत्र दिवस परेड कहां देख सकते हैं?

डीडी न्यूज गणतंत्र दिवस पर सांकेतिक भाषा में कमेंट्री करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गणतंत्र दिवस की परेड ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

दूरदर्शन के यू-ट्यूब चैनल www.youtube/DoordarshanNational पर भी गणतंत्र दिवस की परेड देखी जा सकती है. इसके अलावा रिपब्लिक डे परेड को ट्विटर www.twitter.com/DDNational पर, फेसबुक www.facebook.com/DoordarshanNational पर और इंस्टाग्राम www.instagram.com/ddnationalofficial पर भी लाइव देखा जा सकता है.

कैसे शुरू होगी परेड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली के राजपथ पर पहुंचेंगे. घोड़ों पर सवार उनके बॉडीगार्ड आगे और पीछे चलेंगे. राष्ट्रपति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पहुंचेंगे और दोनों इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राष्ट्रपति के तिरंगा फहराने के साथ ही 21 तोपों की सलामी दी जाएगी और इसके बाद परेड शुरू होगी.

रिपब्लिक डे 2020 के चीफ गेस्ट कौन हैं?

इस साल ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो रिपब्लिक डे 2020 के चीफ गेस्ट हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2020,03:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT