भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabha Pant) कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं. 30 दिसंबर 2022 को वो दिल्ली से रुड़की अपने घर अपनी मां से मिलने जा रहे थे. ऋषभ पंत के मुताबिक वो अपनी मां को नए साल पर सरप्राइज देना चाहते थे इसलिए वो अकेले ही दिल्ली से कार से निकले थे. इस दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.
इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मैक्स अस्पताल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जांच के बाद ही बाकी चोटों के बारे में सही पता चल सकेगा.
डॉक्टर ने ये भी बताया कि ऋषभ पंत अपना इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत कर पा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने दुर्घटना के बारे में पुलिस को अपना बयान भी दर्ज कराया है.
पंत को आई झपकी और फिर हुआ हादसा
हरिद्वार ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर ने ऋषभ पंत के बयान के हवाले से बताया, ‘वह अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे. इसीलिए देर रात अपनी गाड़ी में दिल्ली से रुड़की अकेले निकले थे. वह खुद कार चला रहे थे. अचानक उन्हें झपकी आई, जिसकी वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.
वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत के कार हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने तुरंत उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ऐलान किया है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. और अगर दिल्ली ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की जरूरत पड़ी तो ऋषभ के लिए उसकी भी व्यवस्था की जाएगी.
(इनपुट - मधुसुदन जोशी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)