advertisement
कभी बांसुरी बजाते, तो कभी गीता का पाठ करते, कभी सड़कों पर साइकिल दौड़ाते तो कभी मंच पर शंखनाद करते, ऐसे ही तमाम अलग-अलग रूपों में नजर आकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सुर्खियां बटोर लेते हैं. लेकिन इस बार लालू के बेटे तेज प्रताप का अंदाज कुछ अलग ही नजर आया.
सावन के पहले सोमवार पर तेज प्रताप शिव भक्ति में डूबे नजर आए. गेरुआ वस्त्र और हाथ में डमरू लिए तेजप्रताप ने इस बार शिव अवतार धारण किया.
इस साल की शुरुआत में तेज प्रताप कृष्ण अवतार में नजर आए थे. तेज प्रताप ने न्यू ईयर पर भगवान कृष्ण का रूप धारण कर गौशाला पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गायों के बीच बांसुरी बजाई थी. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की ये तस्वीर भी वायरल हो गई थी.
तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वृंदावन में एक पुजारी ने उन्हें बांसुरी और मोर पंख भेंट में दिया था.
इसके अलावा तेज प्रताप फतुहा के मौजीपुर में गीता पढ़ते और बांसुरी बजाते नजर आए थे. यहां उन्होंने लोगों को गीता का उपदेश भी पढ़कर सुनाया था.
तेज प्रताप अकसर अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों को चौंकाते नजर आते हैं. हाल में वह पटना की सड़कों पर साइकिल दौड़ाते नजर आए थे.
ये भी पढ़ेंः साइकिल मार्च पर निकले तेज प्रताप, सड़क पर फिसले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)