ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइकिल मार्च पर निकले तेज प्रताप, सड़क पर फिसले  

तेज प्रताप पटना की सड़कों पर एनडीए के खिलाफ साइकिल रैली कर रहे थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना में साइकिल रैली कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी साइकिल फिसल गई और तेज प्रताप गिर पड़े. हालांकि गिरने के बाद तेज प्रताप को उनके साथियों से सहारा देकर उठा दिया और वो फिर रैली के लिए निकल पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेज प्रताप पटना की सड़कों पर एनडीए के खिलाफ साइकिल रैली कर रहे थे. तेज प्रताप लोगों से ‘एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ’ साइकिल मार्च में भाग लेने की अपील करने निकले थे. 

तेज प्रताप ने बुधवार को एक ट्वीट कर लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील भी की थी. रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए तेज ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल इतना महंगा हो गया है, इसलिए साइकिल से चलना ही सही है.

पिछले कुछ दिनों से तेज प्रताप अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने ‘सत्तू पर चर्चा’ की थी.

ये भी पढ़ें-

चाय,पोहा,सत्तू पर चर्चा; जनता की आफत पर नेता की दावत

तेज प्रताप पटना की सड़कों पर एनडीए के खिलाफ साइकिल रैली कर रहे थे.

कुछ दिन पहले ही तेजप्रताप रिक्शा चलाते हुए भी नजर आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×