advertisement
कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल के वायनाड में दिए गए बयान को उदयपुर की घटना से जोड़ने के मामले में जयपुर पुलिस ने एंकर रोहित रंजन(Rohit Ranjan) से बुधवार को पूछताछ की है. रंजन को मामले की जांच में के लिए तीन दिन पहले नोटिस जारी किया गया था. जयपुर के कालवाड़ थाने में रंजन से बुधवार को जयपुर में पूछताछ की गई और फिर उन्हें जाने दिया गया. रंजन के खिलाफ 2 जुलाई को बनीपार्क थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
उनके अलावा इस एफआईआर में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह का भी नाम था. शिकायत कांग्रेस नेता रामसिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई थी. कालवाड़ थाना प्रभारी पन्नालाल ने पूछताछ की पुष्टि करते हुए कहा कि पूछताद के बाद रजंन को जाने दिया गया. एंकर रोहित रंजन पर राहुल गांधी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप है. इस मामले में छत्तीसगढ़, राजस्थान में एंकर रोहित रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ पुलिस नोएडा पहुंची थी.
लेकिन रोहित रंजन आवास पर नहीं मिले. सूचना पर गाजियाबाद पुलिस और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नोएडा स्थित आवास पर पहुंचे थे. लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस तब रोहित रंजन को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी क्योंकि नोए़डा पुलिस पहले से दर्ज एक मामले में पूछताछ के लिए उन्हे अपने साथ ले गई थी.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई करते हुए रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और यह भी कहा था कि इस मामले में कोर्ट के अगले आदेश तक कोई पूछताछ नहीं होगी. क्योंकि रोहित रंजन ने माफी मांग ली है. दरअसल 1 जुलाई को चैनल पर एक कार्यक्रम प्रसारित हुआ था. उसमें एंकर रोहित रंजन थे. उन्होंने राहुल गांधी के केरल स्थित दफ्तर में हुई तोड़फोड़ पर दिए बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर दिखा दिया था. इसके खिलाफ कांग्रेस ने खासा विरोध किया था. कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रंजन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. हालांकि इस पर रोहित रंजन ने माफी मांगी थी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)