advertisement
रोहित शेखर मर्डर केस में पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि अपूर्वा ने हत्या की बात कबूल कर ली है. अपूर्वा ने ये भी माना है कि उसने रोहित कि हत्या अकेले की थी. पति पत्नी के बीच के रिश्ते काफी वक्त से ठीक नहीं चल रहे थे, यहां तक कि अपूर्वा अपने माता पिता के साथ रह रही थी.
शादी के बाद दोनों के बीच नोक-झोक होने लगी, पुलिस पूछताछ में अपूर्वा ने खुद बताया है कि दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. यहां तक कि दोनों के बीच लड़ाईयां इतनी बढ़ गईं कि अपूर्वा ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया. दोनों के बीच तलाक की बात भी चल रही थी. लेकिन 30 मार्च को अपूर्वा दोबारा रोहित के घर आ गई थी.
मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया,-
रोहित 11 अप्रैल को वोट देने उत्तराखंड गए थे, जहां से वो 15 अप्रैल को दिल्ली वापस लौटे थे. उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी वो दिखे थे. फुटेज में दीवार पकड़कर जाते हुए नजर आ रहे थे, जिसे देखकर यही लग रहा था कि वो नशे में होंगे. दूसरे दिन 16 अप्रैल को रोहित की मां उज्जवला के पास फोन आया कि रोहित की तबीयत खराब है उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे हैं. अस्पताल में जाने के बाद डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया था.
शेखर की मां उज्जवला से पूछताछ हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था- 'मेरा बेटा थोड़ा तनाव में चल रहा था. लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती. जब मैं उस दिन घर पहुंची तो अपूर्वा, शेखर को गाड़ी में लिटा चुकी थी. मुझे उसके बचने की उम्मीद नहीं थी. मैं अपूर्वा पर भरोसा करती हूं, इसलिए उससे सवाल नहीं किए.
ये भी पढ़ें- पत्नी अपूर्वा ने ही की थी रोहित शेखर की हत्या, शादी से नहीं थी खुश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)