ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी अपूर्वा ने ही की थी रोहित शेखर की हत्या, शादी से नहीं थी खुश

एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर हत्या केस में पुलिस ने उनकी पत्नी को किया गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया है कि वो अपनी शादी से खुश नहीं थी. जब रोहित शेखर नशे में थे तब उसने उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रोहित शेखर की पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद ये जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना किसी की मदद के किया मर्डर

रोहित शेखर की पत्नी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उन्होंने अकेले ही इक हत्या को अंजाम दिया है. इसके लिए उन्होंने किसी की मदद नहीं ली. अपूर्वा को तीन दिन तक लगातार पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

रोहित शेखर की अचनाक मौत के बाद उन्हें हार्ट अटैक आने की खबरें सामने आईं थीं. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस केस का रुख बदल दिया. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रोहित शेखर की हत्या हुई है. इसमें बताया गया था कि उनके गले पर कुछ निशान मिले हैं. जिससे ये साबित होता है कि गला दबाकर उनकी हत्या हुई है. इसके बाद जांच तेज हुई और पूछताछ की गई.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रोहित शेखर की पत्नी को हिरासत में लेकर पहले भी 8 घंटे की पूछताछ की थी. जिसमें उनके पूरे दिन का शेड्यूल पूछा गया. क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा से यह भी पूछा कि जब रोहित शेखर पूरे दिन सोते रहे तो उन्हें इस बात पर शक क्यों नहीं हुआ

आखिर सुलझ गई गुत्थी

रोहित शेखर की मौत का मामला एक गुत्थी की तरह उलझता जा रहा था. जिसमें कई लोग शक के दायरे में थे. पुलिस भी सीधे तौर पर कुछ कहने से इनकार कर रही थी. कई राउंड में घर के सदस्यों और नौकरों से पूछताछ भी हो चुकी थी. क्राइम ब्रांच के शक के घेरे में रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा, एक ड्राइवर और एक नौकर था. लेकिन अब आखिरकार यह केस सुलझ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां से भी हुई थी पूछताछ

शेखर की मां उज्जवला भी पूछताछ में हिस्सा लेने पहुंची थी. यहां वे दो घंटे तक रुकीं. उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा थोड़ा तनाव में चल रहा था. लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती. जब मैं उस दिन घर पहुंची तो अपूर्वा, शेखर को गाड़ी में लिटा चुकी थी. मुझे उसके बचने की उम्मीद नहीं थी. मैं अपूर्वा पर भरोसा करती हूं, इसलिए उससे सवाल नहीं किए.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×