advertisement
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने एमिरेटस प्रोफेसर के तौर पर बरकरार रखने के लिए रोमिला थापर से उनका सीवी मांग लिया. इस मामले पर जब बवाल मचा तो प्रोफेसर थापर ने कहा कि प्रोफेसर एमिरेटस के लिए सीवी के दोबारा मूल्यांकन की कोई जरूरत ही नहीं है. सीवी मांगने का मकसद किसी से छिपा नहीं है.
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने पिछले महीने थापर को उनका सीवी सबमिट करने के लिए कहा ताकि यूनिवर्सिटी की ओर से गठित कमेटी इसका और उनके काम का मूल्यांकन कर सके. इसके आधार पर कमेटी ने यह तय करेगी उन्हें यूनिवर्सिटी में आगे पढ़ाना है या नहीं.
थापर को मिली इस चिट्ठी की खबर के बाद यूनिवर्सिटी के तीन सीनियर फैकल्टी मेंबर ने इस पर आश्चर्य जताया क्योंकि जेएनयू में एमिरेटस प्रोफेसर के लिए दोबारा सीवी जमा करने की परंपरा नहीं है. ‘द क्विंट’ ने इस बारे में जब थापर से बात की तो उन्होंने कहा कि ये यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि अब तक जीवित सभी फैकल्टी के बारे में अपडेट जानकारी के साथ वेबसाइट मेंटेन करे. मुझे लगता है कि इस वेबसाइट पर मेरे बारे में सारी जानकारी है. जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोफेसर थापर का रेज्यूमे मौजूद है. इस मामले पर प्रोफेसर थापर ने कहा
उन्होंने कहा, एमिरेटस प्रोफेसर का दर्जा का जीवन भर के लिए होता है. पहली बार एमिरेटस प्रोफेसर बनने पर यूनिवर्सिटी से जो पत्र मिले थे उनमें इसका जिक्र है. चूंकि यह दर्जा मानद है, इसलिए न तो प्रोफेसर और न यूनिवर्सिटी के लिए इस संबंध में कोई बाध्यता है.
प्रोफेसर थापर ने यूनिवर्सिटी की इस कदम पर कहा कि जेएनयू में उन्हें जो दर्जा हासिल है, उसके मुताबिक यूनिवर्सिटी की ओर से उनके काम और सीवी के पुनर्मूल्यांकन का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि पुनर्मूल्यांकन का प्रस्ताव पास करके उसे मेरे और शायद कुछ दूसरे लोगों पर लागू करने के पीछे कोई खास मकसद है और यह भांपना मुश्किल नहीं है ऐसा क्यों किया गया है. बहरहाल, रोमिला थापर के साथ जेएनयू के इस सलूक की ट्विटर पर काफी आलोचना हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)