advertisement
रेलवे मंत्रालय की तरफ से जांच के आश्वासन के बावजूद आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा (RRB-NTPC Exam) को लेकर बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर छात्रों ने शुक्रवार, 28 जनवरी को बिहार बंद का आयोजन किया. छात्रों के बिहार बंद को लेकर राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित सभी बड़े शहरों में सुबह से ही सड़कों को जाम करने, टायर जलाने और नारेबाजी की तस्वीरें आने लगी.
दूसरी तरफ RJD, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान जैसी विपक्षी पार्टियों ने छात्रों के इस बिहार बंद को अपना समर्थन दिया और विरोध करते हुए सड़क पर उतरीं.
खगड़िया में छात्रों ने आज NH-31 को जाम किया. हाईवे को जाम करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र सड़क पर ही सो गए. इस दौरान AISF,NSUI,RJD के छात्र संगठन ने प्रदर्शन में भाग लिया.
छात्रों के आंदोलन के समर्थन में बुलाए गए बिहार बंद के आह्वाहन पर मुजफ्फरपुर में NH57 और NH28 पर RJD जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में कांटी विधायक इस्राइल मंसूरी और निरंजन राय ने कार्यकर्ताओं के साथ गोलंबर पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
कार्यालय के बाहर भी RJD कार्यकर्ताओं ने आगजनी की और सड़क को ब्लॉक किया.
शुक्रवार, 28 जनवरी को बिहार बंद के दौरान पटना से खबर आई कि कई जगह जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती दुकानें बंद कराई हैं.
'बिहार बंद' को लेकर आंदोलित छात्रों ने बाढ़ के सवेरा चौक को भी आज जाम किया. NH-31 पर इस कारण यातायात बाधित रहा. आंदोलनरत छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया.
बिहार बंद के दौरान विरोध-प्रदर्शन की खबर मोतिहारी से भी सामने आई, जहां छात्रों के समर्थन में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. तस्वीर मोतिहारी के छतौनी चौक के पास की है जहां भारत- नेपाल को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आज जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर सैकड़ो गाड़ियों को रोके रखा गया, जिससे शहर में आवागमन भी पूरी तरह से ठप हो गया.
आंदोलनकारी छात्रों द्वारा बुलाए बिहार बंद में पप्पू यादव भी खुलकर सामने दिखे. राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान सर्वे भवन, शास्त्री नगर, पटना-23 के सामने शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में खाली सीट की वेटिंग लिस्ट को फुल करने के लिए छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया, जिसमें जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भी शामिल रहे.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में भी जगह-जगह प्रदर्शन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दरभंगा रेलवे स्टेशन पर AISA और आरजेडी के कार्यकर्ता ट्रैक पर बैठ गए और दरभंगा संपर्क क्रांति ट्रेन का रास्ता रोक दिया. आरजेडी कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ नारेबाजी करते भी दिखे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)